खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने किया  राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा,

1,267 Views

जिला पदाधिकारी ने किया  राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा,

मुंगेर। 

जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने संग्रहालय  सभागार में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा बैठक की। मुख्य रूप से उन्होंने ऑनलाईन मोटेशन, ऑनलाईन लगान वसूली, जमाबंदी सुधार, अभियान बसेरा, भूमिहीनों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था एवं थानों एवं अन्य सरकारी योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में समीक्षा की । उन्होंने कहा कि ऑनलाईन लगान को सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऑनलाईन लगान देय में पारदर्शिता एवं सुविधा बनी रहती है। लगान वसूली में तेजी लाने कानिदेश देते हुए कहा कि अभी औसतन 20 फीसदी ही वसूली की गयी है। दिसम्बर माह में लक्षित कर रोस्टरवार ऑनलाईन लगान वसूली को करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि अद्यतन लगान रसीद की सभी सरकारी योजना के लाभ देने में माॅग की जाती है। अतएव इसे अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। निदेश दिया गया कि डीसीएलआर एवं अपर समाहर्ता इसकी सतत् निगरानी करेगे। सभी कमर्चारियों के माध्यम से इसे अधिकाधिक प्रचारित करना है। उन्होंनेबल्क एसएमएस के माध्यम से भी इस संबंध में प्रचार करने का निदेश दिया। ऑनलाईन मोटेशन के संबंध में निदेश दिया गया कि 21 दिनों से अधिक सभी लंबित मामले को अविलंब निष्पादित करेंं।अंचलाधिकारी स्तर से लंबित मामले 12 दिसम्बर तक तथा कर्मचारी स्तर से लंबित मामले को 14 दिसम्बर तक संबंधित अंचलाधिकारी निष्पादित करेगे। कुल लंबित मामलों में लगभग 80 फीसदी कर्मचारी स्तर पर लंबित है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को वेतन स्थिगित करते हुए स्पष्टीकरण की माॅग की। महादलित एवं भूमिहीन को जमीन उपलब्ध कराने के संबंध मेंं निदेश दिया गया कि अंचलाधिकारी अपने अचंल के जल निकायों पर अतिक्रमणकारी में से उनकी भूमि दाखिलके संबंध में समीक्षा कर प्रस्ताव देगे। उनके पुर्नवास हेतु क्रय अथवा नियमानुसार विधि से व्यवस्था करेगे। थानों एवं अन्य योजनाओं यथा मेडिकल काॅलेज मुंगेर विश्वविद्यालय, वन स्टॉप सेंटर, बस स्टैंड के लिए जमीन, प्रखंड कार्यालय के लिए जमीन चिह्नित करने के संबंध में निदेश दिया गयाकि सरकारी जमीन की प्राथमिकता देते हुए जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजे। बंदोबस्त की भी समीक्षा की गयी। जिसमें एएसओ, स्पेशल एएसओ, अमीन, कानूनगो उपस्थित थे। उन्होंने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि नियमित रूप से बंदोबस्त के विभिन्न कार्यो यथा प्रशिक्षण ग्राम सभा, खतिहान लेखन, गाॅव संबंद्धता, जन जागरूकता आदि कार्यो को शत प्रतिशत करे। बैठक में अपर समाहर्ता  विद्यानंद सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार एवं अन्य थे।

4 thoughts on “जिला पदाधिकारी ने किया  राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा,

  1. Thanks for the sensible critique. Me and my neighbor were just preparing to do some research about this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more clear from this post. I am very glad to see such great information being shared freely out there. Marty Waylin Maretz

  2. Wow, fantastic weblog structure! How long have you ever been running a blog for? you make blogging glance easy. The entire glance of your website is excellent, let alone the content! Melinde Bing Evie

  3. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you make this website yourself or did you hire someone to do it for you? Felice Emile Sudbury

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *