खास खबर मुंगेर

प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी में घायलों से  मिलने अस्पताल पहुंचे डीएम व एसपी,

1,327 Views

प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी में घायलों से  मिलने अस्पताल पहुंचे डीएम व एसपी,
 मुंगेर।जिले में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी में घायल हुए लोगों से मिलने नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी रचना पाटिल व पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने उनके दर्द को सुना स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली और सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पुरुषोतम कुमार को घायल लोगोंं के बेहतर इलाज के लिए कई दिशा निर्देश भी दिये। उसके बाद जिलाधिकारी रचना पाटिल ने मीडिया को बताया कि सभी घायल लोग ठीक है और सभी रिकवर कर रहे हैं। जब मीडिया के द्वारा घायल लोगो को मुआवजा दिए जाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हर सम्भव मदद किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि थाने पर आगजनी और पथराव के दौरान राइफल और गोली चोरी होने की सूचना थी। जिसमें राइफल मिल गयी है। चोरी हुई गोली के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उसके बाद वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी संपत्ति को क्षति के बारे में भी उन्होंने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और वीडियो फुटेज खंगाला जाएगा। उससे जो फीडबैक मिलेगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की अफवाहों पर यकीन नहीं करें। जो भी सूचना उन्हें चाहिए पुलिस प्रशासन देगी। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *