खास खबर मुंगेर

 शांतिपूर्ण व निर्भिक होकर मतदान करने का विश्वास मतदाताओं के बीच जागृत करने के लिए मुंगेर एसपी ने करवाया नक्सल प्रभावित इलाके में  फ्लैग मार्च,

909 Views

 शांतिपूर्ण व निर्भिक होकर मतदान करने का विश्वास मतदाताओं के बीच जागृत करने के लिए मुंगेर एसपी ने करवाया नक्सल प्रभावित इलाके में  फ्लैग मार्च,


मुंगेर।

जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष व निर्भिक रूप से कर सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने नेतृत्व में नक्सल प्रभावित इलाके के बरमसिया, बिलोखर, घटवारी करेली,सराधी, न्यू पैसरा आदि गांव में फ्लैग मार्च किया साथ ही आम मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। सुरक्षा को लेकर लोगों को आश्वासन दिया तथा उनकी समस्याओं के बारे में भी पुलिस अधीक्षक ने जानकारियां ली। इसके बाद मतदान को लेकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की तथा मतदाताओं को चुनाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक को इलाके में फ्लैग मार्च करते देखकर काफी संख्या में महिलाएं भी जमा हो गई। नक्सल प्रभावित गांव में रात के समय उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सबों से बात की और उनकी समस्या के बारे में पूछा। साथ ही पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान और कार्यक्रमों की जानकारी भी आम लोगों को दी और कहा कि वे पुलिस को अपना दोस्त समझें और पुलिस की हर संभव मदद करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में आम मतदाताओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की जा रही है तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हो। पुलिस अधीक्षक द्वारा धरहरा और लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्रों के कई नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया और देर रात तक उनका कार्यक्रम जारी रहा।नक्सल प्रभावित गांव जाकर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से मुलाकात और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की।इसके अलावा उन्होंने नक्सल प्रभावित गांव में बनाए गए पुलिस कैम्पों का भी दौरा किया और वहां प्रतिनियुक्त जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *