खास खबर मुंगेर

बिहार विधान परिषद निर्वाचन के लिए 22 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, सभी 12 बूथों पर की जाएगी वेबकास्टिंग,

884 Views

बिहार विधान परिषद निर्वाचन के लिए 22 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, सभी 12 बूथों पर की जाएगी वेबकास्टिंग,
हेल्पडेस्क, सामाजिक दूरी, मार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश,

 मुंगेर।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान की तैयारी के संबंध में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा ने सभी आरओ, अनुमंडल पदाधिकारी खड़गपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बिहार विधान परिषद निर्वाचन की तैयारी के संबंध में बताया गया कि कोविड-19 को देखते हुए सभी तैयारी पूर्ण कर लें। मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग गोल घेरा को सभी बूथों पर कराना सुनिश्चित करें। विधान परिषद निर्वाचन के लिए 22 अक्टूबर 2020 को कुल 12 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। सभी प्रखंड एवं नगर निकायों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा निर्वाचन से पूर्व इस निर्वाचन में सारी व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास होगा।विधान परिषद निर्वाचन में डाले गए वोटों को पूर्णिया जिले के ब्रजगह में रखा जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी 12 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में कोविड-19 की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि सेविका, एएनएम, आशा हेल्पडेक्स्ट पर रहेगी जो सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग एवं मतदाताओं हैंड ग्ब्सल देने का काम करेगी। इसके अतिरिक्त बीएलओ निर्वाचन सूची से नाम मिलान करेंगे। सहायका एवं होमगार्ड के सदस्य बूथों पर मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करने का कार्य करेंगे। चुनाव कर्मियों को कोविड-19 से संबंधित सामग्री की दिए जाएंगे। मतदान केंद्रों पर 500ml के 4 (2 लीटर) सैनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे। बूथों पर पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध रहेंगे। उनके लिए वालंटियर संबद्ध कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया की गुणवत्ताा पूर्ण सभी कार्योंं को निष्पादित करें। इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलट एवं महिला चुनाव कर्मियोंं से संबंधित मतदान केंद्रों की भी समीक्षा हुुंई। बैठक में नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सासा पदाधिकारी, पीएचईडी कार्यालय अभियंता अजीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अतुल कुमारी, स्वीप/ एमसीएमसी के नोडल पदाधिका दिनेश कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *