खास खबर मुंगेर

51 रनिंग फिट “मास्क मतदान” का विमोचन,

930 Views

 51 रनिंग फिट “मास्क मतदान” का विमोचन,
मुंगेर।
नगर के शादीपूर स्थित तिलक मैदान के सामने राजवीर हाउस में जिला स्वीप आईकॉन हीरो राजन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला स्वीप कोषांंक द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में अपने योगदान को उद्धृत किया। उन्होंने इस अवसर पर बनाए जाए 51 रनिंग फिट “मास्क मतदान” का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान  उनका  वोटिंग  ट्री कांसेप्ट काफी चर्चित रहा है। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग  ने भी अपने मैगजीन में  हमारे वोटिंग ट्री के कांसेप्ट को सचित्र शामिल किया। उन्होंने बताया कि इस बार हमने ‘मास्क मतदान’ कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाया है। इसके लिए  51 रनिंग फीट मास्क का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि ना कोई परेशानी होगी ना कोई बहाना होगा और भैया वोट देने जरूर से जरूर जाना होगा।  मास्क लगाना नहीं भूलें, 2 गज की दूरी और मास्क लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने जमालपुर मेंं विभिन्न क्षेत्रों में मास्क मतदाता अभियान को चलाया हैै। मुंगेर मेंं भी कई जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के  एक दिन पूर्व तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज केेेे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैंने  इसलिए  चयन किया है  कि आज उनके स्वतंत्रता सेनानी  दादाजी अयोध्या प्रसाद सिंह  की 28 वीं पुण्यतिथि है। संवाददाता सम्मेलन से पूर्व  उन्होंने  दादाजी के तैल चित्र पर  माल्यार्पण कर पुष्पांजलि कर  श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर योग गुरु स्वामी रंजन कुमार, स्वामी मुकेशानन्द, डा. संजीव कुमार, राजीव कुमार अधिवक्ता, तबला वादक किशोर कुणाल एवं अन्य थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *