खास खबर मुंगेर

“कुछ लोगों को है परिवार की चिंता और मुझे है पूरे बिहार की चिंता : नीतीश,

964 Views

सभी सरकारी कार्यालयों में होगी महिलाओं की पोस्टिंग,हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई के लिए पानी,हर गांव में होगा सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,गरीबों को मिलेगा पक्का मकान, शहर में यातायात सुगम सुविधा के लिए बनेगा फ्लाईओवर, पशुओं के स्वास्थ्य के लिए 10 गांव पर होगा एक पशु अस्पताल,उच्च शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं को नहीं जाना होगा बिहार से बाहर,मेडिकल कॉलेजों में होगी स्नातक तक नर्सिंग की पढ़ाई,”कुछ लोगों को है परिवार की चिंता और मुझे है पूरे बिहार की चिंता : मुख्यमंत्री, मुंगेर।
“कुछ लोगों को है परिवार की चिंता और मुझे है पूरे बिहार की चिंता, किसी के लिए अपना परिवार परिवार है और मेरे लिए तो पूरा बिहार ही मेरा परिवार है।”  बिना किसी दल का नाम लिए विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए उपरोक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। वे मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर नगर मुख्यालय स्थित राजेंद्र श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के मैदान में नंदलाल बसु कला मंच से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनता से हाथ उठाकर जदयू प्रत्याशी विधायक मेवालाल चौधरी को जीत का माला पहनाने की अनुमति मांगते हुए माला पहनाया और कहा कि आप की सहमति से हमने माला पहनाया है वोट देकर इन्हें भारी मतों से जितावे। उन्होंने कहा कि हम काम में हकीन करते हैं, सेवा करना ही मेरा धर्म अगली बार के लिए यदि मुझे मौका दिया तो सात निश्चय – 2 के तहत हम बिहार का विकास करेंगे। उन्होंनेे कहा की 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी और अब क्या है ? न्याय का राज स्थापित किया गया, प्रति व्यक्ति सकल घरेलूूूू आय जो 8 हजार रुपये थी उसे बढ़ाकर 34,413 रुपया  तक पहुंचाया गया । उन्होंने कहा कि मैंंने 15 वर्षों मेंं क्या-क्या किया गिनाउंंगा तो कितना टाइम लग जाएगा पता ही नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि हमनेे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल – पुलिया, बिजली सभी क्षेत्रों में काम किया है। उन्होंनेे केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र ने मुफ्त गैस, मुफ्त खाद्यान्न के अलावा अनेकों मदद किए। केंद्र और राज्य मिलकर अपनी अपनी योजनाओं पर काम कर रही है। अब नई टेक्नोलॉजी से विकास होगा। हर कमिश्नरी स्तर पर नई टेक्नोलॉजी की जानकारी देने के लिए एक केंद्र होगा। उन्होंनेे कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में महिलाओं की पोस्टिंग होगी। इस तरह हमने महिलाओं के विकास के लिए  पंचायत स्तरीय चुनाव में 33% आरक्षण, नौकरी में 50% आरक्षण देेेने के बाद जीविका के तहत महिलाओं को सहायता समूह से जोड़ने का काम किया है। उन महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 लाख का ऋण जिसमें 5 लाख अनुदान होगा, दिया जाएगा। इंटर पास छात्राओं को 25 हजार, स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए  एवं किसानों के विकास के लिए  कई योजना तैयार की है। हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी। गरीबों को  पक्का मकान बना कर दिया जाएगा। हर गांव को एक दूसरे गांव से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि हमने मानव स्वास्थ्य के लिए पहले ही काम किया है और अब पशु स्वास्थ्य के लिए काम करेंगे हर 10 गांव में एक पशु अस्पताल होगा। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए भी शहर में यातायात की सुगम सुविधा के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। प्रखंड, अनुमंडल, जिला अस्पताल में जांच की सुविधाएं होगी। उन्होंने जनता से अपील की शौच मुक्त बिहार बनाएं। जब शौचालय बन गया है, तो घर से बाहर शौच करने नहीं जाएं। हर घर नल का जल के तहत जो घर तक नल पहुंचाया गया है, उसी का पानी पिए । उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास किया है। पहले मजबूरी में पढ़ाई के लिए छात्र छात्राओं को बिहार से बाहर जाना पड़ता था पर अब उच्च शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं को बिहार से बाहर नहीं जाना होगा। इसके लिए उन्होंने बिहार में खोले गए मेडिकल कॉलेज आईआईटी कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज नर्सिंग कॉलेज आदि का हवाला दिया और कहा कि मेडिकल कॉलेजों में स्नातक तक नर्सिंग की पढ़ाई होगी।  उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में हमने न्याय के साथ विकास, हर एक तबका का विकास, प्रत्येक इलाका का विकास, महिलाओं, एससी एसटी, अति पिछड़ा सब के विकास केेेे लिए कार्य किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयूू प्रत्याशी सह विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी ने की और संचालन मनोज कुमार रघु कर रहेे थे। मंच पर पूर्व विधायक  अनंत कुमार सत्यार्थी, भाजपा के जिला अध्यक्ष  राजेश जैन,  जदयू के जिला अध्यक्ष  संतोष कुमार साहनी,  हम के जिलाध्यक्ष  मुकेश मांझी  सहित  भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी के कार्यकर्ता थे।
हर असंभव कार्य को बनाया संभव : अशोक,
जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर असंभव कार्य को संभव बनाया है। उन्होंने कहा कि किसी एक वर्ग के लिए नहीं दलित, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक सभी वर्गों के लिए इन्होंने काम किया है। बिहार तेज गति से बढ़ा है। बिहार के गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखने के साथ-साथ इन्होंने ज्ञान के केंद्रों की स्थापना की है, जो युवा इस वर्ष पहली बार मतदान करेंगे, यह ज्ञान का मंदिर उनके लिए वरदान साबित होगा।
राष्ट्रीय पर्यटक स्थल होगा भीम बांध : मेवालाल,
राष्ट्रीय जनता दल के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह प्रत्याशी डॉ. मेवालाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अचानक भीम बांध आए थे। भीम बांध के विकास के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया और यदि आप मुझे वोट देंगे तो मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत होगा। भीम बांध राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा । उन्होंने 10 वर्षों में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्यावरण के क्षेत्र में काफी कार्य किया है। उन्होंने एक विज्ञान का मंदिर बनवाने का आश्वासन दिया और कहा कि ज्ञान के प्रकाश से ही सशक्त बिहार विकसित बिहार होगा। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि उनका चुनाव चिन्ह ‘तीर’ 04 नंबर पर है, बटन दबाकर मुझे विजयी बनाएं, मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *