घटना-दुर्घटना टेटिया बम्बर संग्रामपुर

35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत,
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा,

1,049 Views

35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत,
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा,

संग्रामपुर / टेटिया बम्बर।सोमवार को थाना क्षेत्र के पतघाघर गांव के एक 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग स्थित पतघाघर गांव के समीप लगभग तीन घंटे सड़क जाम कर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पतघाघर गांव निवासी मृतक मंजय यादव टीपर पर खलासी का काम करता था। प्रत्येक दिन की तरह रविवार को वो अपने गाड़ी पर गया। मृतक की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि रविवार की सुबह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी मुकेश यादव जिनके गाड़ी पर मेरे पति खलासी का काम करता था। कॉल किया और बोला कि आपके पति का तबियत अचानक बहुत खराब हो गया है, हम उसे मायागंज इलाज के लिए लेकर जा रहें हैं। आपलोग भी मायागंज आइए। हमलोगों ने आनन फानन से मायागंज पहुँची, जहाँ अस्पताल के बाहर मेरे पति का लाश पड़ा मिला। उनको लेकर घर आया और मृत्यु के सही कारण जानने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से सड़क को जाम किया। ताकि मेरे पति के मृत्यु का सही कारण पता चल सके और गुनहगारों को सजा मिल सकें।  सड़क जाम की सूचना मिलने पर टेटिया बम्बर थाना के एसआई सुनील कुमार शुक्ला ने जाम स्थल पर आकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीण को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया। इस संदर्भ में श्री शुक्ला ने बताया कि मृतक मंजय यादव की मृत्यु कैसे हुई हैं। पुलिस इसकी छानबीन कर उचित कानूनी कार्यवाही करेगी।  मृतक की पत्नी एवं उनकी मां का रोरोकर बुरा हाल हैं। बताया जाता है कि मृतक मंजय एकमात्र अपने घर का कमाने वाला था। मृतक अपने पीछे चार चार बच्चे छोड़ गए। अब सवाल ये उठता है कि प्रशासन के तरफ से मृतक की पत्नी को कबतक न्याय मिलेगा ये देखते वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *