खास खबर मुंगेर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : डीएम एवं एसपी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस ने दी जानकारी,तीनों विधानसभा  मुंगेर जमालपुर तारापुर में कुल 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में,

997 Views

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : डीएम एवं एसपी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस ने दी जानकारी,तीनों विधानसभा  मुंगेर जमालपुर तारापुर में कुल 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में,जिले के 1402 मतदान केन्द्र डाले जाएंगे वोट,
कुल 9 लाख 68 हजार 785 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, नक्सल बुथों पर होगी सीआरपीएफ की तैनाती, 12 सीएपीएफ कम्पनी कर रही है पिछले एक हफ्ते से 12 घंटे कॉम्बिंग, डी. माइनिंग, सरचिंग,65 कम्पनियों की मांग की थी मांग जिसमेंं आ चुकी है 15 कंपनियां,


इम्तियाज खान / डॉ. सुरेश कुमार,  मुंगेर ।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नाम वापसी के बाद मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मीणा व एसपी लिपी सिंह ने समाहरणालय के सभागार में दूसरी बार संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 164 तारापुर से 25 प्रत्याशी, 165 मुंगेर से 15 प्रत्याशी,166 जमालपुर से 19 प्रत्यासी कुल 59 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर 1402 मतदान केन्द्र बनाए गए है।जिसमेंं 30 बुथ ऐसे होंगे जिसमेंं महिला कर्मी तैनात होंगी, जिन्हें महिला बुथ के नाम से जाना जाएगा।या यूं कहें कि प्रत्येक विधानसभा में 10-10 महिला बुथ होंगे। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 1-1 बुथ कुल 3 बुथ ऐसे होंगे जिसमेंं सुरक्षा कर्मी से लेकर पोलिंग पार्टी तक महिला होंगी। इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 9 लाख 68 हजार 785 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमेंं 5 लाख 24 हजार 379 पुरुष मतदाता, 4 लाख 44 हजार 358 महिला मतदाता, 80वर्षीय 15 हजार 562 और थर्ड जेंडर के 48 मतदाता है। इस मामले में मुंगेर एसपी लिपी सिंह ने कहा कि नक्सल बुथों पर सीआरपीएफ की तैनाती होगी, तीनों विधानसभा के 306 बुथों के लिए  कुल 333 कलस्टर पॉइन्ट बनाए गए है। अभी जिले में 12 सीएपीएफ कम्पनी है, जो पिछले एक हफ्ते से 12 घंटे कॉम्बिंग, डी. माइनिंग, सरचिंग एवं एनबीडब्ल्यू  वारेंटो का निष्पादन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि दो दिनों में 5 कम्पनी फिर से मिल जायेगी हमने 65 कम्पनियों की मांग की थी जिसमेंं अबतक 15 कंपनियों का आ चुकी है। जिससे हमलोग शांतिपूर्ण माहोल में चुनाव करवा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *