खास खबर मुंगेर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया डमी बूथों का उद्घाटन,पहली बार महिला कर्मियों चुनाव कार्य में लगाया जा रहा है : डीएम, 

874 Views

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया डमी बूथों का उद्घाटन,पहली बार महिला कर्मियों चुनाव कार्य में लगाया जा रहा है : डीएम, 

मुंगेर।

चुनाव कर्मियों को कोविड-19 के मद्देनजर अंतिम प्रशिक्षण देने हेतु जिले के 5 स्कूल में डमी मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में मतदान की पूरी व्यवस्था को डेमो के  माध्यम से दर्शाया गया है। विदित हो कि जिला स्कूल, बैजनाथ गर्ल्स स्कूल, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी , टाउन उच्च विद्यालय एवं मॉडल उचित विद्यालय में केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा ने आज उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल और बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में फीता काटकर शुभारंभ किया। पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी चुनाव कर्मियों के बैठक के स्थान तथा पूरी मतदान प्रक्रिया की हैंड ऑन ट्रेनिंग लिया गया। हेल्प टैक्स में 3 टेबल बनाए गए हैं। जिसमें सबसे पहले एएनएम तथा आशा थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजर का काम करेगी। दूसरे टेबल पर जीविका की दीदियां मास्क के साथ रहेगी, जहां आवश्यकतानुसार मास्क क्रय किया जा सकता है। तीसरे टेबल पर बी.एल.ओ. मतदाता सूची में वोटर के नाम का मिलान करेंगे। इसके अतिरिक्त ईभीएम, सीयू, बीयूभीभीपैंट तथा अन्य कागजातों के भरने एवं संचालन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही हैं। ज्ञातव्य है कि यह प्रशिक्षण दो चरणों में दिनांक 05/10/2010 से 9/10/2020 तक तथा 15/10/2020 से 19/10/2020 दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने महिला कर्मियों को विशेषकर संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार चुनाव कार्य में लगाया जा रहा है। इसलिए कर्तव्य के प्रति सजग रहें तथा प्रशिक्षण सामग्री को गहनतापूर्वक अध्ययन करें। जहां हैंडऑन ट्रेनिंग को अच्छे ढंग से करें ताकि कार्य का पूर्ण जान हो सके। इसबार महिलाओं को शहरी क्षेत्र में ही लगाया गया है, ताकि आवागमन में कोई समस्या ना हो। मौके पर संजय कुमार उप विकास आयुक्त, देवेंद्र कुमार, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी तथा विवेक सुगंध, वरीय उप समाहर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *