चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान,
संग्रामपुर।बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गई हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन हर गतिविधियों पर अपनी निगाहें बनाई हुई हैं। पुलिस प्रशासन लगातार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ तथा भयमुक्त संपन्न करने हेतु विभिन्न हथकंडे को अपना रही है। सबसे पहले वाहनों से अवैध शराब रूपये व अन्य अवैध सामग्री को लाने तथा ले जाने पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत शनिवार को संग्रामपुर थाना एसआई सीभा कुमारी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग अभियान के तहत दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन के कागजात सहित गाड़ी में रखें सामानों की भी जांच की गई।वाहन चेकिंग अभियान एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की सक्रियता को देख आम मतदाताओं के मन में से भय खत्म होता दिख रहा है।
