अपराध मुंगेर

आईपीएल सट्टेबाजी गैंग का सरगना गिरफ्तार,
50 लाख से ऊपर का था सट्टा कारोबार, साढ़े छह लाख रुपए बरामद,

943 Views

आईपीएल सट्टेबाजी गैंग का सरगना गिरफ्तार,
50 लाख से ऊपर का था सट्टा कारोबार, साढ़े छह लाख रुपए बरामद, मुंगेर। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई ने छापामारी कर आईपीएल में सट्टा बाजी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया। पुलिस सट्टेबाज के अड्डे से एप्पल कंपनी का लैपटॉप, साढ़े छह लाख रुपए नगद, चार मोबाइल फोन बरामद किया।   पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तत्काल जिला आसूचना इकाई और ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंगरौरा से कैलाश उर्फ कालिया को हिरासत में ले लिया और उसके पास से एप्पल कंपनी का लैपटॉप, साढ़े छह लाख रुपए नगद, चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आईपीएल में सट्टेबाजी के हिसाब किताब से जुड़ा ब्यौरा भी लैपटॉप में पाया गया है। कालिया के नेटवर्क में करीब पचास लाख रुपए से ऊपर का सट्टा लगा हुआ था। सट्टेबाजी के इस धंधे में काफी लोग शामिल थे और मोबाइल फोन से ही कैलाश उर्फ कालिया इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। अपने घर से ही वह इस नेटवर्क को ऑपरेट करता था। टीवी पर आईपीएल का लाइव मैच देखकर वह मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाने वालों के संपर्क में रहता था । हर बॉल पर बनने वाले हर रन के हिसाब से सट्टा लगाया जाता था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक सट्टा लगाया जाता था। हर ओवर में किस बल्लेबाज द्वारा कितने रन बनाए जाएंगे इस पर भी वह सट्टा लग जाता था। पूछताछ में उसने कई लोगों के नाम बताए हैं। ईस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को भी नगद बरामदगी की सूचना दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *