अपराध मुंगेर

हार्डकोर नक्सली बीरबल मुर्मू का साला सहित तीन नक्सली गिरफ्तार,

1,191 Views

हार्डकोर नक्सली बीरबल मुर्मू का साला सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, गिरफ्तार नक्सलियों में कांड संख्या 219 / 14 नामजद आरोपी दिलीप किस्कू्, कांड संख्या 201 /20 के नामजद आरोपी जेठू कोडा़ व शिव शंकर  चौड़े है शामिल,
संवेदक से लेवी वसूल कर संगठन के प्रधान को पहुंचाता था शिव शंकर,

हवेली खड़गपुर ।खड़गपुर शामपुर गंगटा थाना सहित एसएसबी पुलिस टीम संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक हार्डकोर नक्सली बीरबल मुर्मू का साला भी शामिल है । खड़गपुर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटी मधुबन गांव के अशोक चौड़े, जो नक्सलियों के वेस्ट लेवल का सक्रिय सदस्य है और पिछले 25 साल से पुलिस की पकड़ में नहीं आने वाले के पुत्र शिव शंकर चौड़े को मधुबन गांव से गिरफ्तार किया गया । शिव शंकर  चौड़े  नक्सली संगठन  को पुलिस एवं क्षेत्र की  हर गतिविधि की जानकारी  देने के साथ  इलाके में  विकास कार्य कराने वाले  संवेदक से लेवी वसूल कर संगठन के प्रधान को पहुंचाता था।  चौड़े पिछले कई सालों से गांव का नाम बदलकर  नया तितपनिया गांव में रहता था। जबकि मूल निवासी छोटी मधुबन का है। इस कारण पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था ।   शिव शंकर चौड़े ने नक्सली संगठन से जुड़े कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है।  बांका जिले के मोस्ट वांटेड मारक दस्ता के सक्रिय सदस्य बीरबल मुर्मू के साला दिलीप किस्कू को तेतरिया गांव से गिरफ्तार किया गया। दिलीप किस्कू् कांड संख्या 219 / 14 नक्सली वारदात के  नामजद आरोपी था। दिलीप किसकू पहले भी नक्सली वारदात के मामले में जेल जा चुका है । तीसरी गिरफ्तारी  राजा सराय गांव से जेठू कोडा़ की हुई। जेठू कोडा़ भी पिछले कई माह से फरार चल रहा था ।अक्सर ठिकाना बदल के रहने के कारण पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। हाल के दिनों में खड़गपुर थाना कांड संख्या 201 /20 मैं भी नामजद आरोपी था। हरकुंडा गांव में एसटीएफ एवं पुलिस टीम के बीच हुए मुठभेड़ में जेठू कोड़ा की खड़गपुर पुलिस की तलाश थी। डीएसपी पांडे ने आगे बताया कि इन तीनों नक्सलियों ने खड़गपुर झील  जीर्णोद्धार कार्य करा रहे रामपाल कृपाली कंस्ट्रक्शन के आधे  दर्जन माल वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस कांड में भी तीनों नामजद था।  उन्होंने बताया कि खड़गपुर एवं लड़ाईया टांड़ में हुये नक्सली वारदात में अपनी  संलिप्तता तीनों ने बताई है।  साथ ही  संगठन से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी एवं सक्रिय सदस्य के बारे में भी दिया है । नक्सलियों की गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व  डीएसपी  खड़गपुर संजय पांडे कर रहे थे । प्रेस वार्ता के दौरान  मौके पर शामपुर थाना अध्यक्ष पप्पन कुमार, खड़गपुर थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, गंगटा थाना अध्यक्ष मजहर मकबूल सहित एसएसबी कमांडेंट हेमंत कुमार एवं एसएसबी के के जवान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *