खास खबर मुंगेर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती,

775 Views

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती,
 मुंगेर। जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विभिन्न स्थलों पर समारोह पूर्वक मनाई गई। पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं आम नागरिकों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पमाला एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

तारापुर  :-तारापुर प्रखंड मुख्यालय समीप गांधी प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रपिता के प्रतिमा पर एसडीओ रंजीत कुमार, एसडीओ वसीम अकरम, एसडीपीओ पंकज कुमार, बीडीओ श्यामकुमार, सीओ बंदना कुमारी , लोजपा नेता मिथिलेश कुमार सिंह, चन्दर सिंह राकेश, जयराम मंडल, पप्पू खान, पप्पू एजाज सहित कई गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि किया। मौके पर पारामाउंट एकेडमी के कक्षा 9 -10 के छात्र छात्राओं ने संगीत शिक्षक पवन पंजियारा के नेतृत्व में रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम सहित बापू के चहेते भजन को गाकर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया। इसके अलावा पारामाउंट एकेडमी के सभा भवन में गांधी जयंती एवं शास्त्री जी के 151 वीं जयंती समारोह का संक्षिप्त आयोजन किया गया । इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक महेश कुमार सिंह,  नरेंद्र कुमार सिंह, वेदानंद झा, उमेश पाठक ने पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 
हवेली खड़गपुर  :-नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर टाइगर रनिंग क्लब द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र से आए विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान बड़की हथिया बनारसी हासदा, द्वितीय स्थान कन्हैया कुमार बनौली के, तृतीय स्थान संजीव कुमार बड़की हथिया के एवं चौथे स्थान पर नगर के कादरगंज के धनेश्वर कुमार एवं दिनेश कुमार रहे।   प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।   प्रथम सफल प्रतिभागियों को कमेटी द्वारा मेमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया एवं उत्साह वर्धन किया गया। मौके पर टाइगर रनिंग क्लब के अध्यक्ष परशुराम कुमार, ट्रेनर पांडव कुमार, मनीष कुमार ने थे। इसके अलावा  नगर के मारवाड़ी टोला स्थित प्रज्ञा आरोग्यं (जीम) में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। संचालन चेंबर ऑफ कॉमर्स के आपात चेयरमैन संजीव कुमार ने किया।  इस अवसर पर लवली खान, सलमा खातून, राहुल , सन्नू, मोहित, प्रियांशु, अमनदीप, रजनीश, नंदन टुरी, पिंटू, हर्ष, अंकित ,ट्रेनर अनिल कुमार आदि थे। गांधी जयंती को लेकर मुढेरी पंचायत के मुखिया कुंदन मंडल ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान चलाया। मौके पर मौजूद मनुजेंद्र कुमार मंटू ने गांधीजी के आर्दर्शों को आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान जल जीवन हरियाली और एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राज कुमार साव,राजेन्द्र तांती,भगवान बिंद, विनायक प्रसाद सिन्हा, इंद्रदेव पंडित, आदि लोग उपस्थित रहे।
धरहरा  :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं सादगी के प्रतिक  पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर प्रखंड कार्यालय धरहरा के प्रांगण मे स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान धरहरा के प्रखंड समन्वयक अमित कुमार के नेतृत्व मेंं स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता ,पंचायत सचिव रामाकांन्त सिंह,  कार्यपालक सहायक जया कुमारी ,विनित कुमार श्रीवास्तव ,लेखापाल ,पीटीए,सहित प्रखंड के कर्मी थे ।

जमालपुर  :- 
राष्ट्रीय जनता दल जमालपुर नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई गई।मौके पर प्रो अरुणा राय,वरीय नेता नरेश सिंह यादव,नागेश्वर यादव,विमल मोदी,प्रतिमा चौरसिया,राजेश मंडल,राजेश कुमार,सुनील कुमार,दिलीप यादव सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *