खास खबर मुंगेर

भयमुक्त एवं निर्भीक होकर करें मतदान : डीएम,जिला पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश, केंद्र पर मास्क पहनकर मताधिकार का करें  प्रयोग,कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग थर्मल स्कैनर आदि के साथ मतदान संचालन पूरी   की जाएगी व्यवस्था,

963 Views

भयमुक्त एवं निर्भीक होकर करें मतदान : डीएम,जिला पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश, केंद्र पर मास्क पहनकर मताधिकार का करें  प्रयोग,कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग थर्मल स्कैनर आदि के साथ मतदान संचालन पूरी   की जाएगी व्यवस्था,

मुंगेर ।
 संग्रहालय सभागार में आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी  राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 मतदान केंद्र का सत्यापन, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, मतदान केंद्र की अधतन सूची महिला एवं 18 – 19 वर्ष आयु वर्ग के निर्वाचकों की संख्या बढ़ाने हेतु रणनीति के साथ  साथ विधानसभा स्तरीय स्वीप प्लान तथा क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा किया गया। कोविड-19 के मद्देनजर कोविड-19 प्लान तैयार किया गया । कोषांग का गठन किया गया। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 मद्देनजर  नजर सभी मतदाताओं से अपील किया गया कि मास्क पहनकर बूथ पर जाएं। मास्क नहीं रहने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई एवं दंड का प्रावधान भी किया गया है। बूथ पर जीविका दीदी द्वारा मास्क काउंटर भी लगाया जाएगा ,जिसे भुगतान कर क्रय किया जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग हेतु मतदान केंद्रों पर मार्किंग की व्यवस्था की गई है ।मतदान केंद्र पूरी तरह से कई बार सैनिटाइज किया जाएगा। प्रत्येक बूथों पर प्रवेश द्वार पर भी थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी अधिक तापमान एवं संदिग्ध कोविड-19 स्थिति  में उन्हें अंतिम घंटा में मतदान कराया जाएगा। पोलिंग पार्टी इस अवधि में पीपी किट पहनकर यह प्रक्रिया संचालित करेंगे। मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। पुरुष ,महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग-अलग तीन पंक्तियों 2 गज की दूरी के साथ बनाई जाएगी। मतदान केंद्र पूरी तरह सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने की पूरी व्यवस्था की गई है मतदाताओं से अपील है कि निर्भीक एवं भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदान केंद्र आए एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में भागीदार बने। केंद्र पर सेविका /सहायिका ,आशा, बीएलओ ,अपनी सक्रिय जिम्मेदारी निभाएगी। स्वछाग्रही मतदान केंद्रों को लगातार सेनीटाइज करते रहेंगे। सेक्टर दंडाधिकारी बूथों का मैपिंग  करेंगे जिससे किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो एवं कोविड-19 के इस माहौल सफलता पूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराया जा सके। पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए 176 व्हीलचेयर बूथों पर तैनाती के लिए तैयार है। अधिक दिव्यांग वोटरों वाले भूतों पर विशेषकर ओएच दिव्यांग जहां ज्यादा है वहां व्हीलचेयर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त स्वीप कार्यों की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी  ने निर्देश दिया कि विगत चुनाव में निम्न मतदान प्रतिशत वाले बूथों  को टारगेट कर स्वीप गतिविधि संचालित करें। नए मतदाता महिला वोटर नक्सल एवं सुदूर क्षेत्र अधीन मतदाताओं को लक्षित कर मतदाता जागरूक कार्यक्रम करें। उन्होंने बताया कि जीविका ,बीएलओ, आईसीडीएस कर्मी पीडीएस डीलर के माध्यम से डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।  बैठक में  अपर समाहर्ता  विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, तीनों ई आर ओ ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ,डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता  आनंद उत्सव,  विवेक सुगंध आदि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *