रालोसपा जिला अध्यक्ष ने चलाया खड़गपुर में जनसंपर्क अभियान,
हवेली खड़गपुर। प्रखंड के मुरादे पंचायत के ग्राम मोहनपुर, खाजिचक, तिलवरिया में घर-घर जा कर रालोसपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने संपर्क अभियान चलाया।

उन्होंने दौर के क्रम में जनहितकारी मुद्दें पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, कार्रवाई व सुनवाई इत्यादि पर चर्चा किया। साथ ही जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में रालोसपा पार्टी को समर्थन करने का आह्वान किया।

इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव राजेश साह, जिला महासचिव अमित कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो नसीम जिला प्रवक्ता अभिमन्यु कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार बिंद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तारापुर प्रखंड अध्यक्ष मो जसिम , हवेली खड़गपुर के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव एवं अन्य थे।