खास खबर मुंगेर

“वोट हमारा अधिकार नहीं करें बेकार” मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,

1,370 Views

   “वोट हमारा अधिकार नहीं करें बेकार” मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,
मुंगेर।   

“वोट हमारा अधिकार नहीं करें बेकार” मतदाता जागरूकता अभियान केंद्रीय विद्यालय जमालपुर के सभागार में जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान  में आयोजित की गई। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य कैलाश मीणा ने अपने उद्बोधन के द्वारा किया और कहा कि चुनाव लोकतंत्र का प्रमुख उत्सव है, इस विशेष आयोजन में सभी को भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत शिक्षिका अंजली गुप्ता के स्वागत गान स्वागतम है आपका आगमन है आपका… से हुआ। उनका संगत तबले पर मुंबई के प्रसिद्ध तबला वादक किशोर कुणाल कर रहे थे।

कार्यक्रम का संचालन प्रथम चरण में शिक्षक विधान चंद्र सिंह तथा द्वितीय चरण में प्रवीण चंद्रा कर रहे थे। मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने नए मतदाताओं एवंं पुराने मतदाता कैसे वोटिंग करेंगे, बताया। साथ ही उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाया। विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, मुंगेर नगर निगम प्रबंधक दीपक कुमार व स्वीप आइकॉन हीरो राजन कुमार ने भी स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान का महत्व एवं युवा मतदाताओं की भूमिका पर परिचर्चा की। कोविड 19 के मद्देनजर मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग का भी पूर्ण ख्याल रखा गया। मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक अतुल कुमारी, एसडीसी मुंगेर वैजयंती कुमारी, पहचान लाइफ फाउंडेशन अध्यक्ष अफसाना परवीन, पीडब्लूयूडी आइकॉन हरिमोहन सिंह,  आईसीडीएस  निकिता जयसवाल, रजनी कुमारी, शिक्षिका कविता चौरसिया थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *