बाबा टाइल्स टी-20 क्रिकेट रोमांचक मुकाबले में मशरुक एकादश ने पुलिस एकादश को हराया।
मुंगेर।
तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला पुलिस लाइन मैदान में खेला गया। टॉस जीतकर मशरूक एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 156 रन बनाए। मशरूक एकादश की शुरुआत काफी खराब रही और शुरुआती चार झटके लगने के बाद छोटू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए 53 एवं मशरूफ ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 33 रनों का योगदान दिया।

पुलिस एकादश की ओर से अभय ने चार एवं भास्कर ने 3 विकेट झटके जवाब में शानदार गेंदबाजी एवं फील्डिंग के आगे विपक्षी टीम महज 133 रन ही बना पाई। पुलिस एकादश की ओर से रंजन ने 23 एवं भास्कर ने 18 रनों का योगदान दिया। मशरूक एकादश की ओर से सैफ अली शेखू ने दो विकेट एवं छोटू ने 2 विकेट झटके आमिर उल इस्लाम ने 3 ओवर में 25 रन दिए एवं कोई सफलता हासिल नहीं मिला। बेहतरीन पारी के लिए छोटू को मैन ऑफ द मैच दिया गया। बाबा टाइल्स के मोहम्मद खालिद ने बताया दोनों ही टीमों ने अनुशासन एवं सोशल डिस्टेंस को रखते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल महा मुकाबला रविवार को दोपहर 3:00 पुलिस लाइन में ही खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक एक मैच जीत कर बराबरी पर है।