असरगंज खास खबर राजनीति

एक करोड़ 45 लाख की विद्यालय भवन निर्माण को लेकर विधायक ने किया भूमि पूजन,विद्यालय भवन के निर्माण से शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा : डा. मेवालाल, जर्जर विद्यालय भवन से पठन पाठन में होती थी कठिनाईः बीडीओ,

962 Views

एक करोड़ 45 लाख की विद्यालय भवन निर्माण को लेकर विधायक ने किया भूमि पूजन,विद्यालय भवन के निर्माण से शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा : डा. मेवालाल, जर्जर विद्यालय भवन से पठन पाठन में होती थी कठिनाईः बीडीओ,
 असरगंज।
तारापुर विधायक डा. मेवालाल चौधरी ने एक करोड़ 45 लाख रूपया से असरगंज मुख्य बाजार के सीतादेवी जगमोहन साह बालिका उच्च विद्यालय का भवन निमार्ण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया। कार्य क्रम की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार रंजन ने की। भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि तारापुर विधायक डा. मेवालाल चैधरी ने  कहा कि असरगंज ग्राम पंचायत के मुखिया द्वारा भवन निर्माण  को लेकर अनुरोध किया जाता रहा है।जिसको लेकर विधान सभा के सदन में इस बिंदु को उठाते हुए सरकार से अविलंब राशि के आवंटन के मांग किया गया था।

सरकार द्वारा आधार भूत संरचना विभाग बिहार को एक करोड़ 45 लाख रूपये उक्त निमार्ण हेतु राशि आवंटन के पश्चात टेंडर किया जा चुका है। भवन के निर्माण से शिक्षण व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किया जा सकेेगा। अभिकर्त्ता हिमांशु कुमार ने बताया कि उक्त राशि से सभी सुविधा युक्त तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जायेगा। जो पांच हजार स्कावयर फीट में बनाया जायेगा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय के जर्जर भवन के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाई होती थी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्र कुमार ने कहा कि उक्त भवन के साथ साथ चाहरदिवारी को उंची कर विद्यालय प्रांगन को सुरक्षित करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि उक्त विद्यालय का उदघाटन वर्ष 1979 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकूर जी द्वारा किया गया था। तब से लेकर आज तक उक्त विद्यालय भवन विहिन ही रहा है। कुछ भाग में सरस्वती सेवा समिति असरगंज के द्वारा कमरा बनाया गया था। जो अब तक जर्जर हो चुका है। क्षेत्र की एक मात्र बालिका उच्च विद्यालय शिक्षण संस्थान में क्षेत्र की बालिकाएं उच्च शिक्षण प्राप्त कर सकेगी । इस कार्य के लिए उन्होने क्षेत्र की जनता की ओर से विधायक जी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रहमतपुर पंचायत मुखिया पूनम देवी , संजय रजक , मुखिया प्रतिनिधि  सुरेश मांझी, सरपंच रिंकू देवी , भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह , जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह , पूर्व भाजपा अध्यक्ष गुंजन मांझी , युवा जदयू नेता शिव शक्ति सिंह , अरविंद पंजियारा ,पंकज कुमार दास , राकेश कुमार , संजय नायक , अभय कुमार, संजय कुमार तांती , धर्मेन्द्र कुमार अभिकर्त्ता हिमांशु कुमार , महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु कुमारी , प्रधानाध्यापिका प्रियंका भारती सहित सभी शिक्षक एंव कर्मचारी  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *