खास खबर मुंगेर

स्वीप कोषांग अनवरत रूप से चला रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : दिनेश,स्वीप टीम के आइकॉन राजन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को किया जागरूक,
बैद्यनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षणार्थियों को दिलाया गया शपथ, 

1,083 Views

स्वीप कोषांग अनवरत रूप से चला रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : दिनेश,स्वीप टीम के आइकॉन राजन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को किया जागरूक,
बैद्यनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षणार्थियों को दिलाया गया शपथ, 

मुंगेर।
जिले में स्वीप कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का काम स्वीप कोषांग द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त बातों की जानकारी डीपीआरओ सह नोडल पदाधिकारी स्वीप दिनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्वीप के पार्टनर, जीविका तथा अन्य विभाग यथा आईसीडीएस, शिक्षा, गैर सरकारी संगठन द्वारा भी अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर स्वीप कोषांग द्वारा भी कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। आज इसी क्रम में दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं के लिए जूम ऐप के माध्यम से बेबीनार आयोजित किया गया। साथ ही चुनाव का प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के बीच स्वीप शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

स्वीपर कोषांग की ओर से बैद्यनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आए हुए सभी शिक्षकों के बीच तथा स्वीप टीम के आइकॉन राजन कुमार, प्रवीण चंद्रा, श्रीमती निकिता जयसवाल, श्रीमती रजनी कुमार, ने सामूहिक रूप से मतदान करने एवं उसके प्रचार-प्रसार हेतु सभी शिक्षकों को शपथ दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *