मुख्यमंत्री ने की जल जीवन हरियाली मिशन की समीक्षा,जल जीवन हरियाली अभियान, सूचना प्रबंध प्रणाली एवं मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण,
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा, उप विकास आयुक्त संजय कुमार हुए शामिल,
मुंगेर।जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया। इस कॉन्फ्रेंसिंग में सभी आयुक्त, जिला पदाधिकारी, संबंधित सचिवगण जुड़े थे। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से इस अभियान की बिंदुवार प्रगति की प्रस्तुतीकरण किया। सार्वजनिक तालाब, अहर, पईन , कुआं, जीर्णोद्धार कार्य में हुए प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। 5 एकड़ से कम तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अहर, पईन तथा अन्य जल निकाय अवयवों को व्यावहारिक स्तर पर समझें तथा इसे कार्यशील बनाने को कहा। सौर ऊर्जा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि शहरों में इसे बढ़ावा देने हेतु कार्य करें। किसी प्रकार के केवल अथवा तार को ऊपर के अपेक्षा अंडरग्राउंड करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान, सूचना प्रबंध प्रणाली एवं मोबाइल ऐप का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि इस मोबाइल ऐप के जरिए इस मिशन संबंधित कोई भी व्यक्ति अपना शिकायत प्रतिक्रिया और फीडबैक दे सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा, उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार उपस्थित थे।
