खास खबर मुंगेर शिक्षा

किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना जरूरी है : अरविंद, शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन,

1,060 Views

शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन,

किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना जरूरी है : अरविंद,

संवाददाता मुंगेर।

जिले के शादीपुर स्थित तिलक मैदान के सामने “जुनून” के तत्वाधान में पीसीएमबी क्लासेज के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह 2020 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि टॉउन उच्च विधालय के प्राचार्य राज्य स्तरीय आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित अरविंद कुमार चौधरी, लखन कुमार पंडित, हीरो राजन कुमार, तबला वादक किशोर कुणाल, पीसीएमबी क्लासेस की संस्थापिका बेबी कुमारी, निर्देशिका चंद्रमुखी ने संयुक्त रूप से  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

राष्ट्र के भविष्य निर्माता शिक्षकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए श्रेयस एवं बासित ने केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 132वीं  जयंती पर श्रद्धांजलि दी। आगत अतिथियों का स्वागत पीसीएमबी क्लासेस की निर्देशिका चंद्रमुखी ने बुके व अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार चौधरी सहित प्रो. श्याम कुमार, शिक्षक श्याम देव सिंह, लखन कुमार पंडित, सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णु देव सिंह, रामेश्वर आजाद , कृष्ण देव कुमार, शिक्षिका आभा प्रियदर्शी तेजस्विनी नितिन सुकुमार ने सर पल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकेे जीवन से सीख लेनेे की सलाह दी। साथ ही शिक्षकों ने कई प्रेरक कहानियां सुनाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं गुरु के महत्व को दर्शाया। वक्ताओं ने कहा कि किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना जरूरी है। पीसीएमबी क्लासेस में किताबी ज्ञान केेेे साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। पीसीएमबी क्लासेस की छात्रा जोया ने लोंग इलाइची… सुप्रिया ने गल करके…. तनिष्क और पलक लंबर गिनी ….  सत्या और सुप्रिया कुड़ी ना नच दे… रिया मोह मोह के…. नाजिया नेे नैनोवाले नेेेेेेेे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर हीरो राजन कुमार, तबला वादक  किशोर कुणाल,  रामप्रवेश पंडित  एवं अभिमन्यु, युवराज, रूद्र, राहुल कुमार गुप्ता, सोनाली,  अनुष्का, सृष्टि छात्र छात्राएं थे। । धन्यवाद ज्ञापन निर्देशिका चंद्रमुखी ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *