खास खबर मुंगेर

जब सभी लोग सोते थे एक अभिभावक से तरह जगदीश बाबू जागते रहते थे : विनोद,श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, जगदीश, अर्जुन और अजय पंडित को दी गई श्रद्धांजलि,

1,189 Views

जब सभी लोग सोते थे एक अभिभावक से तरह जगदीश बाबू जागते रहते थे : विनोद,श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, जगदीश, अर्जुन और अजय पंडित को दी गई श्रद्धांजलि, 

मुंगेर।

 जिले के शादीपुर स्थित तिलक मैदान के सामने पीसीएमबी क्लासेस के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  अध्यक्षता विनोद कुमार प्रभात ने की तथा संचालन डॉ. सुरेश कुमार कर रहे थे। सभासदों ने कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय जगदीश पंडित, मॉडल स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन पंडित और युवा तुर्क अजय पंडित की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर एवं उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभा का आयोजन किया गया। पीसीएमबी क्लासेस की निर्देशिका चंद्रमुखी सभासदों के प्रति आभार व्यक्त किया।  अध्यक्षीय उद्बोधन में विनोद कुमार प्रभात ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए एक कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि जब सभी लोग सो रहे थे तो जगदीश बाबू रात भर जग कर आगंतुकों का स्वागत कर रहे थे। वे पूरे प्रदेश के हृदय में बसते थे।  परहम पंचायत के मुखिया तनिक पंडित ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा जगदीश बाबू के जीवनी से हम लोग को प्रेरणा लेना चाहिए कि वे वृद्ध होने के बावजूद भी इतने इनर्जी के साथ कार्य करते थे और समाज के लिए समर्पित थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुंभकार समाज के लिए जो कार्य किया है, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। लखनलाल पंडित ने कहा कि उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए समाज की मदद करना चाहिए। पप्पू कुमार ने कहा कि कोरोना कॉल में हमने 3 महान विभूतियों को खोया है तथा गोपाल पंडित ने कहा कि इन महापुरुषों के निधन से कुंभकार समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर गोपाल पंडित, रामदेव पंडित, पप्पू कुमार, नवीन पंडित, लखन लाल पंडित, भोपाल पंडित, शंकर पंडित, मुकतेश्वर पंडित, अमित सहगल, नितिन सुकुमार, श्रेयस थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *