खास खबर मुंगेर हवेली खड़गपुर

 4 करोड़ की लागत से निर्मित पुल सहित कुल 22 करोड़ की योजनाओं का ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने किया उदघाटन और शिलान्यास, नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का हुआ चौतरफा विकास : शैलेश,एनडीए के शासन में अब तक बना 1 लाख किलोमीटर सड़क,पूरे चुनावी मोड में दिखे मंत्री और कार्यकर्ताओं को भी किया उत्साहित,

1,812 Views

 4 करोड़ की लागत से निर्मित पुल सहित कुल 22 करोड़ की योजनाओं का ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने किया उदघाटन और शिलान्यास, नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का हुआ चौतरफा विकास : शैलेश,एनडीए के शासन में अब तक बना 1 लाख किलोमीटर सड़क,पूरे चुनावी मोड में दिखे मंत्री और कार्यकर्ताओं को भी किया उत्साहित,

हवेली खड़गपुर। 

” 5 साल तक एक सेवक के रूप में क्षेत्र की सेवा की और आप सबों के लिए हमेशा खड़ा रहा। अब समय आ रहा है कि हमें इस 5 साल की मजदूरी का मेहनताना मिले।” उपरोक्त बातें सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार ने कही। वे बरुई में  4 करोड़ की लागत से निर्मित पुल सहित कुल 22 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया तथा उदघाटन समारोह में बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का चौतरफा विकास हो रहा है। 2005 कि पहले मात्रा 835 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बने थे। पर एनडीए के शासन में अब तक 1 लाख किलोमीटर सड़क बन चुका है। राज्य के सभी टोलों को मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना के तहत पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है, कुछ माह में ही बचे टोलों को भी इस योजना से आच्छादित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना से भी गांव में नाली और गली का पक्कीकरण हुआ है। हमारी सरकार कहने में नहीं काम करने में विश्वास करती है। वे आज बिल्कुल चुनावी मोड में दिखे और अपने कार्यकर्ताओं को भी उत्साहित करते हुए तैयार रहने को कहा। 
 कुल 22 करोड़ की 11 योजनाएं जनता को  किया समर्पित :-उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 20 करोड़, 64 लाख से क्रियान्वित कुल 11 योजनाएं जनता को समर्पित किया। जिसमें  बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग से ऋषिकुंड तक सड़क निर्माण, बरुई में आरसीसी पुल सहित तेलियाडीह में अन्य तीन ग्रामीण पथ शामिल है। इसके अलावा 4 करोड़ 50 लाख की लागत से 4 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले हिस्से की अपनी विधायक निधि से निर्मित 37 लाख के 12 योजनाओं का भी उदघाटन किया। उनके इस क्षेत्र भ्रमण को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कौन-कौन थे उपस्थित :-इस मौके पर पार्टी नेता प्रो राजेन्द्र मंडल, मनोज हिमांशु, संजय सिन्हा, लोजपा महासचिव सह मुखिया रंजन कुुुमार बिन्द, उप मुखिया दीपक बिन्द, अंतिम मंडल, कुंजबिहारी सिंह, कृष्णमुरारी, सुदर्शन कुमार, मगनदेव मंडल, मनोज यादव, शम्भू यादव, जितेन्द्र बिन्द सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *