खास खबर मुंगेर

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद परशुराम को आरपीएफ के साथियों ने दी अपने जवान को अंतिम विदाई, 

1,727 Views

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद परशुराम को आरपीएफ के साथियों ने दी अपने जवान को अंतिम विदाई,   मुंगेर,पूर्व रेलवे के सियालदह के साउथ पोस्ट पर अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान बाली स्टेशन यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने शहीद हुए परशुराम को आरपीएफ के साथियों ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अपने जवान को अंतिम विदाई दी। सनद रहे कि जिले के खड़गपुर प्रखंड के रमणकाबाद निवासी पुनीत यादव के पुत्र परशुराम कुमार की पूर्व रेलवे के सियालदह के साउथ पोस्ट पर अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान बाली स्टेशन यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को मौत हो गई।  उनके भाई दयाशंकर यादव ने बताया कि वे शहीद जवान के शव को लेकर सियालदह से चल चुके हैं और मंगलवार की सुबह तक अपने निवास स्थान हवेली खड़गपुर के रमणकाबाद पहुंच जाएंगे। वहीं दूसरी ओर परशुराम के परिजन परशुराम के अंतिम दर्शन पाने के लिए व्याकुल हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।शहीद जवान की 2015 में पहली पोस्टिंग सियालदह साउथ पोस्ट में हुयी थी। मात्र एक वर्ष पहले उसकी शादी हुयी थी। एक डेढ़ महीने पहले ही प्रसव के दौरान पत्नी और बच्चे की मृत्यु हो गयी थी, जिसके कारण काफी तनाव में था। पर धीरे धीरे सामान्य हो चला था।उसकी तैनाती सियालदह साउथ पोस्ट से कूछ दिनों (1 सप्ताह) के लिए सियालदह पीएस कम्पनी में स्पेशल ट्रेन स्कोर्टिंग के लिए की गई थी।  स्कोर्टिंग के लिए कोई ट्रेन न होने के कारण उसे बालीगंज पोस्ट में ड्यूटी हेतु भेज दिया गया था। दो जवानों की ड्यूटी लगी थी। सील चेकिंग के दौरान ट्रेन से सिर के पिछले हिस्से में धक्का लग गया। आनन फानन में बेहतर इलाज हेतु नाजीकी अस्पताल कोलकाता के चितरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया पर बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि सारे अधिकारी हर संभव मदद अपने स्तर से कर रहे हैं। पुरे विभाग के लोग शोकाकुल हैं। 

उनके पार्थिव शरीर को लाने में बड़े भाई एक्स आर्मी दया शंकर यादव, छोटा भाई जितेन्द्र कुमार, प्रकाश चन्द्र यादव, बिनोद कुमार, रविश कुमार उर्फ विरेन्द्र, आर पी एफ सियालदाह सटाफ संतोष कुमार एवं आशिष शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *