खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने की वीसी के माध्यम से कार्यकलापों की समीक्षा, दिये कोरोना संक्रमण की जांच में और भी तेजी लाने एवं संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश,

1,026 Views

जिला पदाधिकारी ने की वीसी के माध्यम से कार्यकलापों की समीक्षा, दिये कोरोना संक्रमण की जांच में और भी तेजी लाने एवं संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश,
 मुंगेर।कोरोना संक्रमण की जांच में और भी तेजी लाने एवं संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के कार्यकलापों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम 40 से 50 एंटीजन परीक्षण जरूर होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लक्षण युक्त संभावित का नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उनका आरडीपीआर या ट्रूनेट किट से अवश्य परीक्षण करें। परीक्षण उपरांत अलाक्षणिक पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन तथा लक्षण युक्त पॉजिटिव मामले को स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन में रखें। उन्होंने बेंडो की संख्या को बढ़ाने का भी निर्देश दिया। स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाने आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दूरभाष पर चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराने टेली मेडिसिन की सुविधाएं, ऑक्सीजन एवं एंबुलेंस की ससमय व्यवस्था करना आदि के संबंध में सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों को निर्देश दिया गया।उन्होंने 24×7 सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा कि मॉकड्रिल कर ससमय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का अभ्यास करें। पॉजिटिव मरीज को कंट्रोल रूम मेडिकल किट क्या करें क्या ना करें जानकारी आदि के संपर्क में रहें। परीक्षण एवं इलाज के समय में चिकित्सक को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रतिदिन सैंपल रिपोर्ट एवं डिस्चार्ज मरीजों के संबंध में प्रतिवेदन देने को कहा। जिला पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष को मजबूती से कार्यशील करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति स्थाई रूप से एंबुलेंस की उपलब्धता एवं हांटिंग लाईन दूरभाष की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा।कंटेनमेंट जोन के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई। निर्देश दिया गया कि आवश्यकता पड़ने पर ही कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रखंड में अभी 125 वाहनों की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद भी वाहन क्रय नहीं किया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को एजेंसी एवं लाभ के साथ बैठक कर इस दिशा में तेजी से कार्य करने को कहा। सामुदायिक शौचालय केंद्रों का निर्माण में तेजी लाकर पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।1 सप्ताह के अंदर अंतिम चरण तैयार सामुदायिक शौचालय केंद्रों को पूर्ण करें कार्यशील बनाने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  सियाराम सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *