खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने किया ऑक्सीजन सुविधा युक्त 50-50 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ,मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराने, डेडीकेटेड एंबुलेंस की व्यवस्था करने,चिकित्सकों एवं कर्मियों की रोस्टरवार  24×7 प्रतिनियुक्ति करने, मरीजवार पंजी संधारण करने व सशक्त एवं प्रवासी मॉनिटरिंग का दिया निर्देश, सीसीटीवी के द्वारा 24 घंटे मरीजों की स्थिति पर रखी जाएगी निगरानी,

1,598 Views

जिला पदाधिकारी ने किया ऑक्सीजन सुविधा युक्त 50-50 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ,मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराने, डेडीकेटेड एंबुलेंस की व्यवस्था करने,चिकित्सकों एवं कर्मियों की रोस्टरवार  24×7 प्रतिनियुक्ति करने, मरीजवार पंजी संधारण करने व सशक्त एवं प्रवासी मॉनिटरिंग का दिया निर्देश, सीसीटीवी के द्वारा 24 घंटे मरीजों की स्थिति पर रखी जाएगी निगरानी,

मुंगेर।

जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने आज स्थानीय सदर प्रखंड जीएनएम स्कूल एवं तारापुर अनुमण्डल में एएनएम स्कूल में 50-50 बेंड वाले कोविड – 19 केयर हेल्थ सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब हलके लक्षण युक्त ( सर्दी, खांसी, सांस लेने में कठिनाई ) कोरोना मरीजों का उपचार उक्त दोनों सेंटरों पर किया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में दोनों सेंटरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने एग्जॉस्ट फैन लगाने का निर्देश दिया जिससे कि वातावरण की शुद्धता कायम रहे। सतत रूप से साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। ऑक्सीजन ऑपरेटर एवं विद्युत जनरेटर ऑपरेटर की भी प्रतिनियुक्त करने को कहा। जिसमें निर्बाध रूप से सेवा बहाल रहे। सेंटर पर साइनेज लगाए गए थे। रिसेप्शन काउंटर के पास फ्लेक्स एवं सीसीटीवी मॉनिटर लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया जिससे कि मरीजों के संबंधित स्थिति की जानकारी प्राप्त होता रहे। उन्होंने शौचालय, मरीजों को दी जाने वाली आवश्यक सामग्री कीट, दवा आदि का भी निरीक्षण किया। बेडो की नंबरिंग तथा आवश्यक संसाधनों को बेडो के साथ समृद्ध किया गया था। कोविड 19 पॉजिटिव मरीज के बेहतर ईलाज स्थानीय स्तर पर करने को लेकर तारापुर में 50 बेड का सुसज्जित कोरोना केयर अस्पताल का उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश मीणा ने किया। यह अस्पताल एएनएम छात्रावास में बनाया गया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, उपविकास आयुक्त संजय कुमार, एसडीसी विद्यानंद सिंह, तारापुर एसडीओ उपेंद्र सिंह, डीपीआरओ दिनेश कुमार, डीपीएम नसीम राजा, डीसीएलआर आई ए अंसारी,  एसडीपीओ रमेश कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बीएनसिंह सीओ अजय सरकार, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार थे। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बी एन सिंह ने बताया कि पहले यह 30 बेड का आईशोलेशन वार्ड था , जिलाधिकारी के आदेश पर 50 बेड का तैयार किया गया है। सभी साधनों से सुसज्जित है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में 4 एडमिट है। इनमे एक को गंभीर अवस्था सांस की तकलीफ के कारण यहां से रेफर किया गया है।  इस अवसर पर अपर समाहर्ताता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. के. पुरुषोत्तम, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर डीसीएलआर तारापुर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री अजय कुमार भारती, डीपीएम स्वास्थ्य नसीम रजी, प्रभारी चिकित्साा पदाधिकारी सदर, डॉ राजेश्वर भगत, मदन मोहन पाठक, प्रमोद कुमार, बिंदु कुमारी, फारूक खुशतर आजमी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *