मुंगेर शिक्षा

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने की मांग,ऑनलाइन पढ़ाई से आम विद्यार्थी को नहीं मिल रहा है लाभ : श्रवण,

1,513 Views

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने की मांग,ऑनलाइन पढ़ाई से आम विद्यार्थी को नहीं मिल रहा है लाभ : श्रवण 

मुंगेर।

विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति से सभी कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई शुरू करने की मांग की है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अनलॉक अवधि में भी पढ़ाई  शुरू नहीं होने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।  ऑनलाइन पढ़ाई से सभी छात्र छात्राओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ और सिर्फ औपचारिकता निभाना प्रतीत होता है।  कुछेक छात्र छात्राओं को छोड़कर अधिकांश छात्र छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं है और जिनके पास है भी तो नेटवर्क की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस के साथ ऑफलाइन पढ़ाई कॉलेज में शुरू किया जा सकता है, क्योंकि कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं कोरोना वायरस को लेकर खुद जागरूक हैं और लोगों को भी जागरूक करने के लिए तत्पर तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा इस लॉकडाउन में सारा कार्य हो रहा है, सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई बाधित है। उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को स्कूल कॉलेज कोचिंग जाने के बाद पढ़ने में मन लगता है। ऐसे में अगर सही सही लगातार ऑफलाइन पढ़ाई छात्रों को नहीं मिलेगी तो उनका मनोबल में लगातार गिरावट आएगा। उन्होंने कहा कि प्रेस के माध्यम से मैं कुलपति से कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई शुरू करने की मांग करता हूं। ताकि छात्र-छात्राओं का भविष्य बना रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *