खास खबर मुंगेर

51 रनिंग फीट कोरोना मास्क बनाकर हीरो राजन कुमार ने लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरूक,
एसिस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रिकॉर्ड,

1,189 Views

51 रनिंग फीट कोरोना मास्क बनाकर हीरो राजन कुमार ने लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरूक,
एसिस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रिकॉर्ड,
मुंगेर।

कोरोना संकट में मुंगेर के लोग बहुत ज्यादा परेशान है, मानसिक तौर से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है और कोरोना के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एंटी कोरोना ब्रांड एंबेस्डर हीरो राजन कुमार लोगों के अंदर उत्साह का संचार किया है और इसी क्रम में उन्होंने 51 रनिंग फीट कोरोना मास्क बनाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया।  सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल कुशवाहा भवन शादीपुर गोला रोड में डॉक्टर और नर्स के सहयोग से शाम 5:00 बजे 51 रनिंग फीट एंटी कोरोना मास्क को लोगों के बीच प्रस्तुत किया। इस मुहिम को एसिस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया।  51 रनिंग फीट जो इतना लंबा और बड़ा मास्क है उसके लिए विश्व का सबसे बड़ा मास्क बनाने का एसिस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडर प्रेसिडेंट  डॉ. आर. राजेंद्रन ने ऑनलाइन सर्वे करते हुए सर्टिफिकेट प्रदान किया।  इसी क्रम में जिला प्रशासन केे अधिकारियों ने इस मुहिम को बखूबी समझा और हीरो राजकुमार की लोकप्रियता और उनके अंदर के टैलेंट को उन्होंने मुंगेर की जनता के लिए बखूबी इस्तेमाल किया।  हीरो राजन कुमार लगातार लोगों के बीच में जाकर उनके भय को,  संशय को दूर करने की कोशिश की है।  मौके  हॉस्पिटल के निदेशक पवन कुमार , डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *