खास खबर मुंगेर

जिला प्रशासन ने दिया आदेश मुंगेर में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगा लॉक डाउन,जरूरी सेवाओ को छोड़कर बांकी सभी सेवाएं रहेंगी  बंद : डीएम

1,311 Views

जिला प्रशासन ने दिया आदेश मुंगेर में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगा लॉक डाउन,जरूरी सेवाओ को छोड़कर बांकी सभी सेवाएं रहेंगी  बंद : डीएम
मुंगेर।मुंगेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 जुलाई से 16 जुलाई तक के मुंगेर में पुनः  लॉक डाउन लगाया । जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने मुंगेर समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के लॉक डाउन के दौरान जरूरी सेवाओ को छोड़कर बांकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। जरूरी सेवाओं में दूध, दवा, किराना दुकान, पेट्रोल पम्प, फल,सब्जी की दुकाने लॉक डाउन के प्रभाव से मुक्त होंगी , इनमें से किराना दुकान और फल, सब्जी की दुकानो के खुलने का समय निर्धारित होगा। उन्होंने कहा कि किराना की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुलेंगी। फल एवं सब्जी की दुकानेंं दिन में  दो बार सुबह 6 से 9 और शाम 4 से 6 खुलेंगी। मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने पत्रकारों को कोविड19 कि स्थिति के ताजा हालात की जानकारी देते हुए कहा कि अबतक जिले में 8,445 लोगों का सैम्पल लिया जा चुका है जिनमेंं से 497 लोग संक्रमित मिले थे ,उनमे से 343 लोग ठीक होकर अपने अपने घरों को जा चुके है, अभी वर्तमान में 152 लोग पॉज़िटिव है अबतक 2 लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि  जिले में 55 कंटेन्मेंट जोन थे जिसमें से 5 पुराने कंटेन्मेंट जोन को डिनोटिफाइड कर दिया गया है और शहरी क्षेत्र में 15 कंटेन्मेंट जोन है जिन्हें बांस,बल्ला से सील करने के लिए एसडीओ व डीएसपी को कहा गया है, साथ ही उन जगहों पर फ्लैक्स व होडिंग भी लगाने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *