खास खबर मुंगेर

श्रावणी मेला के दौरान 5 जुलाई से 4 अगस्त तक बंद रहेंगे शिवालय : डीएम  कोरोना महामारी को देखते हुए घर पर ही रह कर पूजा अर्चना करने की अपील,

1,137 Views

श्रावणी मेला के दौरान 5 जुलाई से 4 अगस्त तक बंद रहेंगे शिवालय : डीएम  कोरोना महामारी को देखते हुए घर पर ही रह कर पूजा अर्चना करने की अपील,

 मुंगेर।मुंगेर के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रदत्त निर्देशों के आलोक में श्रावणी मेला के दौरान 5 जुलाई से 4 अगस्त तक सभी शिव मंदिर जहां श्रावण में मेला/ जलाभिषेक /कांवर यात्रा आदि का आयोजन किया जाता है, बंद रहेंगे। उन्होंने बताया किवैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंटेनमेंट जोन में प्रभावी लॉकडाउन के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रदत्त निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व में धार्मिक स्थल आम जनों के लिए पूजा स्थल खोलने के संबंध में विस्तृत निर्देश इस कार्यालय के आदेश निर्गत किए गए हैं। ध्यातव्य हो कि दिनांक 5 जुलाई 2020 से प्रारंभ हो रहे श्रावण मास के दौरान शिव मंदिर एवं शिवालयों में जलाभिषेक/ पूजा हेतु श्रद्धालुओं का अधिक संख्या में मंदिर परिसर में आगमन संभावित है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती हैं। इसी संदर्भ में अध्यक्ष बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा सम्यक विचारोंप्रांत सभी शिव मंदिर जहां श्रावण में मेला/ जलाभिषेक /कांवर यात्रा आदि का आयोजन किया जाता है कि दिनांक 04 अगस्त 2020 तक पूर्णता बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है । साथ ही कोरोना जैसी महामारी से अपने परिवार को बचाने तथा सर्वधर्म समभाव के आदर्श एवं मानव एवं धर्म का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहकर भगवान की आराधना एवं पूजा – पाठ करने का आगग्रह सभी श्रद्धालुओं /भक्तों से की गई है, उक्त परिपेक्ष में वर्तमान में जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के दृष्टिगत गृह विभाग बिहार पटना  एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद बिहार पटना के एतत् निर्देश का अनुपालन कराया जाना आवश्यक है। उन्होंनेे जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,  को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत सभी शिवालयों शिव मंदिरों के प्रशासक एवं प्रबंधक के समन्वय से दिनांक  04 अगस्त 2020 तक जलाभिषेक/पूजा अर्चना हेतु दर्शनार्थियों का मंदिर परिसर में आगमन को पूर्णत प्रतिबंधित करने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे तथा स्थानीय जनमानस से विभिन्न माध्यमों से अपील करेंगे कि हुए उक्त अवधि में घर पर ही रह कर पूजा अर्चना करें साथ ही मंदिर प्रशासक प्रबंधक को दायित्व दें कि मंदिर में दैनिक पूजा एवं साफ सफाई के लिए व्यक्तियों को चिन्हित कर लेंगे जिन्हें मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *