पुष्पम प्रियम के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर डीएसएस की विशाल साइकिल रैली,
तारापुर। डीएसएस प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पम व मुंगेर जिला अध्यक्ष प्रियम के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर डीएसएस की विशाल साइकिल रैली निकाली गई। रैली तारापुर विधानसभा क्षेत्र के माधोडीह से तारापुर – देवघर मुख्य मार्ग पर 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए निकाली गई। रैली में संग्रामपुर डीएसएस प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार एवं सचिव दीपक, संगठन अध्यक्ष रूपेश एवं गौतम , मृतुन्जय यादव, आशीष यादव, सौरभ , राहुल, अंशु, विवेक, नीरज, रजनीश, बिट्टू, गुड्डू, भोला, रवीश, सुमित,संकर ,संजीव,राकेश, रितिक, आलोक, पवन ,सन्तोष रामबालक ,पंकज ,नीतीश,रौशन, दर्जनों युवा शामिल हुए।
