खास खबर पटना बिहार

राज्य सरकार का आदेश मास्क नहीं पहनने वाले को ₹50 जुर्माना, मुफ्त में मिलेंगे दो मास्क,
सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने दी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ,  

871 Views

राज्य सरकार का आदेश मास्क नहीं पहनने वाले को ₹50 जुर्माना, मुफ्त में मिलेंगे दो मास्क,
सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने दी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ,  पटना, 03 जुलाई 2020 :- वीडियाे कॉंन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद मेंसचिव सूचना एवं जन सम्पर्क  अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य  लाेकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने काेरोना संक्रमण की राेकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क  अनुपम कुमार ने बताया कि काेरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति काे देखते हुये सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। वर्तमान में काेरोना संक्रमण को लेकर लगातार लोगाें काे सतर्क किया जा रहा है एवं उनके बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से लाेगों से अपील है कि वे मास्क का प्रयाेग जरुर करें। साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और नियमित अंतराल पर हैंडवॉश करते रहें। काेरोना संक्रमण से जल्द प्रभावित हाेने वाले लाेगाें (वलनेरेबुल ग्रुप) के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। सचिव सूचना ने बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने वालों पर 50 रुपए जुमा र्ने की राशि तय की गई है। साथ ही उन्हें 2 मास्क मुफ्त में दिए जाएंगे। 2 मास्क मुफ्त वितरण का उद्देश्य है कि मास्क पहनने के लिए सभी लाेग प्राेत्साहित हो सकें।  अनुपम कुमार ने बताया कि राशन कार्ड का वितरण महत्वपूर्ण कार्य है। राशनकार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवाराें के लिए 23 लाख 32 हजार 835 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। अब तक 07 लाख 89 हजार 756 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार बनाए गए राशन कार्डों में से अब तक 34 प्रतिशत नए राशनकार्ड का वितरण किया जा चुका है। 15 जुलाई तक सभी राशन कार्डो के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राेजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 09 कराेड़ 48 लाख से अधिक मानव दिवसाें का सृजन किया जा चुका है। सभी संबंधित विभाग पूरी काेशिश कर रहे हैं कि इच्छुक लाेगाें काे उनके स्किल के अनुसार यहां राेजगार मिले। स्वास्थ्य विभाग के सचिव  लाेकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 217 लाेग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 8,211 लाेग काेविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हाे चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 75.25 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में काेरोना के 519 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। राज्य में कुल एक्टिव केस अभी 2,614 हैं। सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,187 सैंपल्स की जांच की गई है। बिहार में अब तक 2 लाख 43 हजार 169 सैंपल्स की जांच की गई है।अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में काेई कांड दर्ज नहीं किया गया है और काेई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में 443 वाहन जब्त किये गये हैं औऱ 15 लाख 77 हजार 500 की राशि जुमा र्ने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार अब तक 1 काण्ड दर्ज किये गये हैं, कुल 1852 वाहन जब्त किए गए हैं और 57 लाख 82 हजार 757 रुपए की राशि जुमा र्ने के रूप में वसूल की गयी है। काेविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमाें औरनये दिशा-निर्देशाें का पालन करने में अवराेध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *