अपराध घटना-दुर्घटना हवेली खड़गपुर

पूजा विवाद में  अधेड़ की हत्या,  बेटा और बहू भी गंभीर रूप से जख्मी,

1,498 Views

पूजा विवाद में  अधेड़ की हत्या,  बेटा और बहू भी गंभीर रूप से जख्मी,
हवेली खड़गपुर। 
 थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दरियापुर टू पंचायत के नया टोला कंदनी में अखारि पूजा के दौरान बकरे की बलि का प्रसाद को लेकर उत्पन्न विवाद में 59 वर्षीय काली कोड़ा की हत्या कर दी गई।  अपराधियों ने काली कोड़ा के पुत्र और उसकी बहु की भी जमकर पिटाई की जिसमे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। दोनों का इलाज सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।  खड़गपुर थाना में मृतक की पत्नी सावित्री देवी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी देते मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि उसका पूरा परिवार अखारि पूजा को लेकर राजासराय के समीप पहाड़ी स्थित पूजा स्थल पर गया था। इसी दौरान कपिल कोड़ा, जगदीश कोड़ा और समरी देवी आई और जबर्दस्ती पूजा के दौरान  बलि का प्रसाद मांगने लगी। परिवार के लोगों ने जब प्रसाद नहीं देने की बात कही तो कपिल कोड़ा, जगदीश कोड़ा और समरी देवी ने लाठी, डंडे से पीटकर मेरे पति की हत्या कर दी गई। साथ ही पुत्र दिनेश कोड़ा और उसकी पत्नी ननकी देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मृतक के जख्मी पुत्र का इलाज खड़गपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। जख्मी दिनेश कोड़ा का सिर फट गया है, जबकि उसकी पत्नी ननकी देवी का हाथ टूट गया है और सिर में गहरी चोट है।  घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि काली कोड़ा की हत्या की पड़ताल की जा रही है। मामले में मृतक की पत्नी सावित्री देवी के आवेदन पर कपिल कोड़ा, जगदीश कोड़ा और समरी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। तीनों की गिरफ्तारी के लिए खड़गपुर पुलिस छापेमारी कर रही है।  राजासराय के समीप हुए काली कोड़ा की हत्या को लेकर आसपास के गांव में लोगों के बीच दहशत कायम है।  नक्सल प्रभावित इलाकों में हत्या की इस घटना की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग तरह-तरह की चर्चा करने से बाज नहीं आ रहे है । ग्रामीण को हत्यारों की गिरफ्तारी का बेसब्री से इंतजार है, फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *