नवनियुक्त राजद जिला प्रवक्ता बमबम राय का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, मुंगेर ।नवनियुक्त राजद जिला प्रवक्ता बमबम राय का कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय कटघर में 20 केजी का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे जिस उम्मीद से भरोसा कर मुंगेर जिला के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रवक्ता बनाया है, पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ मुंगेर जिला के संगठन को मजबूत करूंगा । तीनों विधानसभा में राजद का विधायक होगा । तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री होगा। साथ ही सभी को मान सम्मान और हिस्सेदारी मिलेगा। डीजल का दाम पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है, महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार चरम पर है, चिंता का विषय है। आज मुंगेर जिला में लूट मचा रहे हैं। जनता को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। सिर्फ मोटरसाइकिल चेक करना और अवैध वसूली का काम किया जा रहा है । उसका सिर्फ फर्ज बचा है । कोरोना के नाम पर हर जगह लूट मचा हुआ है। आज पलटू राम की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुआ है। मौके पर डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यादवेंद्र रणधीर, जिला राजद के प्रधान महासचिव प्रो. डॉ. बमबम यादव, जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ श्रीनिवास, महानगर अध्यक्ष जुनेद, महानगर अध्यक्ष युवा आदर्श कुमार राजा, जिला अध्यक्ष पंचायती राज्य प्रकोष्ठ विजय यादव, युवा के प्रदेश महासचिव राकेश मंडल, अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब उर रहमान, जिला राजद के उपाध्यक्ष विनय कुमार सुमन, एससी एसटी के महानगर अध्यक्ष दशरथ पासवान, राजद नेता राजेश नंद राजद नेता दीपक सिन्हा आदि उपस्थित थे।

नवनियुक्त राजद जिला प्रवक्ता बमबम राय का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पलटू राम की सरकार हर मोर्चे पर विफल : बमबम
1,747 Views