खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने  की प्रवासी मजदूरों की स्कील मैपिंग की समीक्षा , दिए गए निर्देश, 4 जुलाई को होगी जॉब कैंप का आयोजन,

906 Views

जिला पदाधिकारी ने  की प्रवासी मजदूरों की स्कील मैपिंग की समीक्षा , दिए गए निर्देश, 4 जुलाई को होगी जॉब कैंप का आयोजन,

मुंगेर। 
 प्रवासी मजदूरों के स्कील मैपिंग के संबंध में आज जिला पदाधिकारी श्री राजेश मीणा ने समीक्षा बैठक की।  जिसमें उप विकास आयुक्त, मुंगेर, जिला परिवहन पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, सहायक श्रमायुक्त , नियोजन पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी उपस्थित थे। आगंतुक प्रवासी मजदूरों को रोजगार के साथ जोड़ने के दिशा में पहल की जा रही है। अब तक 2055 मजदूरों का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड निर्गत किया गया है। जिसमें से 1100 मजदूरों को काम भी मुहैया कराया गया है। जिला पदाधिकारी ने मजदूरों का प्राप्त डाटाबेस का वस्तुनिष्ठ ढंग से आकलन करते हुए उन्हें रोजगार के साथ जोड़ने को कहा। इस संबंध में प्रबंधक डीआरसीसी नोडल के रूप में कार्य करेंगे। प्रत्येक प्रवासी मजदूरों का काउंसलिंग कर उन्हें तत्संबंधी लाभ प्रदान करेंगे। उन्होंने इस कार्य हेतु शिक्षक एवं डीआरसी के कर्मी को लगाने का निर्देश दिया। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि 4 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। कृषि सेल के कार्य में लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा।सहायक श्रमायुक्त आफताब आलम ने भी श्रम विभाग की लाभकारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारी को श्रम विभाग में निबंधित लिखकर उन्हें वार्षिक वित्तीय लाभ दिया जा सकता है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के साथ भी प्रवासी मजदूरों को जोड़ें, जिससे उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे उत्पादन कार्यों का क्लस्टर विकसित करें और प्रवासी मजदूरों को रोजगार के साथ जोड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *