खास खबर मुंगेर

जिला स्विप कोर कमिटी की बैठक ,स्वीप एवं निर्वाचन संबंधित अन्य कार्यों यथा प्रशिक्षण, क्रमिक, मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन के संदर्भ में की समीक्षा,

962 Views

जिला स्विप कोर कमिटी की बैठक ,स्वीप एवं निर्वाचन संबंधित अन्य कार्यों यथा प्रशिक्षण, क्रमिक, मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन के संदर्भ में की समीक्षा,

मुंगेर।  
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अध्यक्ष राजेश मीणा के अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य रूप से स्वीप एवं निर्वाचन संबंधित अन्य कार्यों यथा प्रशिक्षण, क्रमिक, मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन के संदर्भ में समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑडियो, वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार करने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग प्रत्येक गतिविधि/ कार्यक्रम में करना अनिवार्य होगा। प्रथम बैठक करते हुए उन्होंने आज कोर कमेटी के सदस्यों से स्वीप गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिया गया कि ट्राई साइकिल , साइकिल,  प्रभात फेरी, कैंडल मार्च, शपथ, रंगोली,  निबंधन , स्लोगन,  हस्ताक्षर अभियान,  पेंटिंग , पौधारोपण आदि कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क के साथ कराया जाएगा। मुख्य रूप से  मुहर, स्कटीर, पंपलेट, फ्लेक्स, होर्डिंग , दृश्य -श्रव्य माईकिंग, सेल्फीप्वाइंट, बल्कमैसेज, आमंत्रण पत्र आदि के माध्यम से उक्त कार्यक्रमों को कराए जाने पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त फ्लैश मॉब, गैसगुब्बारा के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम सोशल मीडिया तथा फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्यूटर पर भी अपलोड कर उसका दस्तावेजीकरण करने का निर्देश दिया गया। पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा को दिव्यांग जनों की डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया गया। एनसीसी एवं स्काउट गाइड के कैडेटों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता स्निग्धा, आनंद उत्सव, सचिन कुमार, विवेक कुमार, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा अतुल कुमारी, डीपीएमयू जितेंद्र चौरसिया, फुलेंद्र चौधरी, कविता चौरसिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *