खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने की कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक, डोर टू डोर सर्वे में लगभग 19000 घरों की सर्वेक्षण में 88 संदिग्ध,  72 का किया गया परीक्षण, इसमेंं  9 पॉजिटिव,

1,252 Views

  जिला पदाधिकारी ने की कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक, डोर टू डोर सर्वे में लगभग 19000 घरों की सर्वेक्षण में 88 संदिग्ध,  72 का किया गया परीक्षण, इसमेंं  9 पॉजिटिव,

मुंगेर।   

कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने सिविल सर्जन एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 301 पॉजिटिव मामलों में से अभी  41 सक्रिय हैं। जिला पदाधिकारी नेेेे निर्देश दिया कि परीक्षण हेतु निर्धारित लक्ष्यों को अवश्य पूरा करें। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रोंं को प्रतिदिन 15 नमूना संग्रह करने का लक्ष्य दिया गया। केंद्र पर अलग सेेे कोविड कॉर्नर एवं लैब टेक्नीशियन चिन्हित किया गयाा है।   चिन्हित वाहन द्वारा नमूना  संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंनेे कहा की सार्वजनिक स्थलों यथा बाजार, हाट, चौक – चौराहे ,बस स्टैंड आदि के व्यक्तियों का रेंडम परीक्षण करें। कंटेनमेंट जोन में  स्थित सभी घरों में  न्यूनतम एक व्यक्ति का परीक्षण अवश्य करें । हाउस टू हाउस सर्वे के संबंध  में बताया गया कि लगभग 19000 घरों को सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें 88 संदिग्ध पाए गए हैं। 72 का परीक्षण किया गया है। इसमेंं से नो पॉजिटिव पाए गए हैं। सदर एवं धराहरा में परीक्षण कार्य को तेजी से कराने का निर्देश दिया गया। कंटेनमेंट जोन में विशेष सर्वेक्षषण करानें और वहां नियमित रूप से मेडिकल स्क्रीनिंग किए जाने का निर्देश दिया गया। जॉन को पूरी तरह सेेेेे अलग करने हेतु बेरिकेर्डिंग करने और वहां बैनर / माईकिंग द्वारा प्रचार प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया। संभावित बाढ़ को देखतेे हुए हेल्थ क्वॉरेंटीन एवं होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों में से गर्भवती महिलाएं, वृद्ध पुरुष एवं बच्चों का डेटाबेस सूचीबद्ध करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार, एसीएमओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य,  यूनिसेफ एवं केयर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *