खास खबर जमालपुर

पूर्व मंत्री उपेंद्र वर्मा के पुत्र जय कुमार वर्मा ने पिता की राह पर थामा राजद का लालटेन,लालू  विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प, – प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट

1,645 Views

पूर्व मंत्री उपेंद्र वर्मा के पुत्र जय कुमार वर्मा पिता की राह पर, थामा राजद का लालटेन,लालू  विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प,
समागम सह मिलन समारोह में फूल मालाओं से हुआ जय का भव्य स्वागत,  करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाने के बाबजूद नहीं बुझ रही है प्यास : जय,

जमालपुर।
 राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हाथों राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जमालपुर लौटे पूर्व कबीना मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के पुत्र जय कुमार वर्मा का राजद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर में स्थित पुस्तकालय में समागम सह मिलन समारोह का आयोजन किया।  पुस्तकालय भवन लालू प्रसाद, जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव तथा दिवंगत मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा जिंदाबाद के नारे सेे गुंंज उठा। अध्यक्षता समाजवादी नेता रविंद्र कुमार रवि ने की। संचालन निरंजन मंडल कर रहे थे।
अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम से अभिभूत जय कुमार वर्मा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने राजद का सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पीने के पानी के नाम पर योजना बनाकर प्रदेश में पानी की तरह करोड़ों रुपए बहाया जा रहा हैं और प्रदेश की जनता पानी की एक एक बूंद को तरस रहे है।समागम के माध्यम से राजद नेता ने सुशासन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण में सुशासन सरकार की कार्यशैली से सुशासन बाबू नीतीश कुमार की लुटिया डुबने वाली है।
उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार, अफसरशाही व अपराधियों का बोलबाला है। विकास कार्यों में कमीशन खोरी चरम पर है। एनडीए सरकार के विधायक, मंत्री तथा सांसद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी तिजोरी भरने में लगे हैं और गरीब जनता भूख से मरने को विवश है। युवा राजद नेता जय कुमार वर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें निर्देशित किया है कि अपने समर्थकों को राजद की सदस्यता ग्रहण करा कर एक हफ्ते के अंदर पार्टी कार्यालय को सूचित करें।उन्होंने अपने पिता को स्मरण करते हुए कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता तथा उनके पिता के अधूरे सपनों को पूरा करना उनका मुख्य लक्ष्य है। कोरोना महामारी के डर से स्थानीय विधायक फेसबुकिया नेता बन कर रह गए। क्षेत्र की जनता के दर्द को देखने के लिए अभी तक जमालपुर शहर नहीं आ सके है। जय कुमार वर्मा ने आशा और उम्मीद जताई हैं कि उन्हें पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा की तरह ही क्षेत्र की जनता का स्नेह और प्यार मिलता रहेगा। उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जो सच्चा होगा वही पक्का होगा। उन्होंने कहा कि जिस सड़क निर्माण का एस्टीमेट राजद सरकार में 14 लाख रुपए हुआ करती थी।उसी सङक का एस्टीमेट वर्तमान सरकार में 40 लाख में बन रहा है। यह सारा खेल कमीशन खोरी और लूट का नजारा है। राजद नेता ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार ना सतीश के हुए, ना जॉर्ज के हुए,पूर्व सांसद ब्रमानंद मंडल के हुए,ना ही शरद यादव के हुए,तो फिर उपेंद्र प्रसाद वर्मा के कैसे हो सकते थे। उन्होंने आगे कहा कि अपने पिता की याद में पूर्व मंत्री उपेंद्र वर्मा विचार मंच का गठन किया है। इसमें शामिल सभी कार्यकर्ताओं को राजद की सदस्यता एक से दो दिन में दिलाई जाएगी।साथ ही साथ जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भरोसे पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रभाकर चौरसिया,बाल किशोर चौरसिया,गणेश पासवान,चंदन मंडल,अमित कुमार,प्रदीप यादव,विजेंद्र कुमार मिंटू,राजकिशोर मंडल,राम कुमार आजाद,करण कुमार,ओलंगा,रवि मंडल उर्फ शक्तिमान,राहुल कुमार उर्फ गोलू,विशाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *