कोरोना से जंग जीत कर लौटे दीपक ठाकुर का एंटी कोरोना ब्रांड एंबेसडर ने बैंड बाजा के साथ किया स्वागत,
हवेली खड़गपुर।
कोरोना से जंग जीत कर 15 दिनों बाद घर लौटे दीपक ठाकुर का एंटी कोरोना ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन कुमार ने बैंड बाजा के साथ स्वागत किया।
मशरूम लेडी वीणा देवी ने दीपक का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। हीरो राजन कुमार ने कहा कि दीपक ठाकुर कोरोना वायरस से जीतकर गांव पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सतर्क रहने की जरुरत हैं और घर से जब भी निकले मास्क पहनकर निकलने का अनुरोध किया।

मशरूम लेडी वीणा देवी ने दीपक की तारीफ करते हुए कहा यह एक बहादुर लड़का है, जो कोरोना को हराकर घर लौटा। स्वास्थ्य प्रबंधक नाज़नीन खातून ने हीरो राजन के कार्यशैली की तारीफ की और कहा उनकी इस पहल से लोगों में कोरोना से लड़ने की हिम्मत आती है। पूरी तरह से स्वस्थ होकर लौटे दीपक ठाकुर ने बताया कि जब भी डर लगता था, मैं मां से बात करता था तो वह रोने लगती थी, मैं भी घबरा जाता। फिर हीरो राजन कुमार को फोन लगाता एक बच्चे की तरह मेरा ख्याल रखते। इस अवसर पर बैंड मास्टर बैंड बजा कर लोगों का दिल जीता।