खास खबर मुंगेर

रतनपुर और मझगाय पंचायत में मनरेगा कार्य योजनाओं का वरीय पदाधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण,

1,136 Views

रतनपुर और मझगाय पंचायत में मनरेगा कार्य योजनाओं का वरीय पदाधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण, 

मुंगेर।

जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में चल रहे सभी ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण /संचयन संबंधी एवं ग्राम सभा द्वारा पारित अन्य योजनाओं का आज वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम ने भौतिक निरीक्षण किया । मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं तदनुसार किस्तों के भुगतान और कार्य प्रारंभ की अद्यतन स्थिति का जांच किया ।

अपूर्ण आवास एवं वास स्थल विहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में भी निरीक्षण किया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु विभागीय निर्देश का अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया गया। जांच दल द्वारा जॉब कार्ड गाड़ी की उपस्थिति कार योजना बोर्ड की अधिष्ठापन अनुमान्य  मजदूरी का भुगतान आदि की जांच की गई। जिले के चिमनी पंचायत यथा नवागढ़ी दक्षिणी, पाटम पश्चिमी, रतनपुर, हेमजापुर, मझगांव,धौरी , रहमतपुर, धोबीई एवं रामपुर में उक्त कार्य योजनाओं की जांच की गई। जिला स्तरीय जांच  टीम में पंचायत तकनीकी सहायक एवं मनरेगा के कनीय अभियंता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *