08 नए कोरोना मरीज मिलने से मुंगेर में मरीजों की संख्या 225,
मुंंगेर।बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया कि बिहार में फर्स्ट अपडेट में 128 नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 5583 हो गई है। जिसमें 2770 मरीज ठीक हो गए, 2779 एक्टिव मामले हैै, 33 लोगोंं की मौत हो चुकी है। वहीं मुंंगेर में 08 नए मरीजों में जिला के बाकरपुर के दो में एक 65 वर्षीय पुरुष तथा 08 वर्षीय बालिका, असरगंज के एक 18 वर्षीय पुरुष, टेटिया बंबर तीन में 40 व 28 वर्षीय पुरुष तथा एक वर्षीय बच्ची, हवेली खड़गपुर के एक 20 वर्षीय महिला एवं बरियारपुर के एक 38 वर्षीय पुरुष शामिल है। इस तरह जिले में 08 नये मरीजों के मिलने पर अबतक 225 लोग कोरोना संक्रमित होते है। जिनमेंं से 139 लोग स्वस्थ्य हो कर अपने अपने घरों को जा चुके है। 79 लोग अभी भी संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है। एक कि मौत हो चुकी है।

08 नए कोरोना मरीज मिलने से मुंगेर में मरीजों की संख्या 225,
1,084 Views