खास खबर मुंगेर

‘हद से गुजर जाने की ठानी है••••’ : दिनेश,कवि सह समीक्षा-गोष्ठी का आयोजन,

1,184 Views

‘हद से गुजर जाने की ठानी है••••’ : दिनेश,कवि सह समीक्षा-गोष्ठी का आयोजन,

 मुंगेर। 

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शाखा मुंगेर की ओर से गुरूवार को आयोजित कवि सह समीक्षा गोष्ठी में मुख्य अतिथि जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने नये हस्ताक्षरों में निराशा, कुण्ठा के बावजूद देशव्यापी संकट की घड़ी में भी रचनात्मक कार्य और आमजन के बीच आशा का संचार करने को सराहा और कुछ यूं गुदगुदाया ‘ हद से गुजर जाने की ठानी है•••’ साहित्य परिषद के अध्यक्ष सह नाट्यकार मधुसूदन आत्मीय भूख, प्यास और अभावों से घिरे कोरोना – योद्धा युवाओं को सशक्त भारत का कर्णधार बताया और कहा ‘ फटे पांवों में पड़ गये छाले हैं , जिधर देखिये कोरोना के विषभरे प्याले हैं …..’ हास्य कवि विमल कुमार मिश्रा ने ‘जेबों में फूटी कौड़ी नहीं, न पीने को पानी है•••’ को बहुसंख्यक युवा पीढ़ी की मुफलिसी का करुण चित्रण बताया। दूसरी ओर महासचिव प्रमोद निराला ने संकट की घड़ी में भारतवासियों  की एकजुटता को देश की शक्ति मानते हुए कहा ‘ सारे भारतवासी हैं एकजुट एक संग ••• ‘ कवि विजय बर्तनिया ने संकट में साहस व धैर्य को विजयी होने का आधार बताया ‘ महासंकट से हार कहां हमने मानी है•••’ तो नाजिया फैयाज, गुलनाज व जूली कुमारी ने वर्तमान परिवेश में भारत की बहुधर्मीय ताकतों को आततायी के विरुद्ध एक होने का आह्वान किया। पूर्व प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने कोरोना की महामारी को मात देने के लिए पीएम मोदीजी के बताये नक्श-ए-कदम पर चलने का अनुरोध किया।  इनके अलावे  अलख निरंजन कुशवाहा, विभाषचंद्र मिश्रा, वर्षा रानी, शिवानी,  श्रीयंका, अजय किशोर सिन्हा,  सुबोध छवि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *