लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुंगेर जिला अध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात, मुंगेर।
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र भारती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। वार्ता के दौरान उन्होंन मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के संगठन पर चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव लेकर मजबूती से तैयार रहने का निर्देश दिया । मुंगेर जिसमें तीनों विधानसभा में बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोजपा जिस भी विधानसभा में लड़ेगी वहां के बाद अन्य विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मदद मिले। उन्होंने लोजपा के संस्थापक केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान द्वारा इस महामारी में सभी राज्य जिला, प्रखंड, पंचायत तक अनाज पहुंचाने का किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी वीर विक्रम सिंह, जिला महासचिव रविंद्र पासवान, जिला कोषाध्यक्ष डॉ अनुराग, मुंगेर नगर अध्यक्ष चंदन सिंह मौजूद थे।
