श्रवण कुमार छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोनीत, छात्र / छात्राओं ने जताया हर्ष,मुंंगेर।छात्र राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार को फिर से छात्र राजद मुंगेर विश्वविद्यालय अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष बनाए जाने पर छात्र राजद जिला अध्यक्ष इशु यादव, जिला सचिव राजा यादव, तारापुर प्रखंड अध्यक्ष नितेश यादव, सुमित यादव ,प्रशांत कुमार ,पीयूष कुमार ने राजद के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अकाश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप एक सच्चे,लग्नशील ,कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता को पुनः कार्य करने का जिम्मा सौंपा है। इसके लिए हम सभी छात्र राजद मुंगेर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री यादव का आभार व्यक्त करते हैं विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार को बधाई दी और कहा कि श्रवण कुमार व्यक्तित्व के धनी, शिक्षित, कर्मठ, ईमानदार छात्र नेताओं में एक है। वे पूर्व के समय में भी बेखूबी से अपना कार्य निभाए अपने पार्टी के प्रति वफादारी सेनिष्ठावान होकर कार्य करते हैं। पार्टी में एक एक आदमी को संगठित करने की क्षमता है, मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि श्रवण कुमार के नेतृत्व में छात्र राष्ट्रीय जनता दल मजबूती के साथ एक अलग पहचान बनाएगी और करोना जैसे महामारी एवं आगामी मुंगेर विश्वविद्यालय एवं बिहार विधानसभा चुनाव में एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ी होगी और पूरे बिहार के हक और अधिकार के लिए काम करेगी।
