खास खबर मुंगेर

सवारी वाहन स्थाई,  आस्थाई, नवीकरण, प्रतिहस्ताक्षर, समयसारणी संशोधन परमिट एवं अन्य विषयों को ले प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक,

1,111 Views

सवारी वाहन स्थाई,  आस्थाई, नवीकरण, प्रतिहस्ताक्षर, समयसारणी संशोधन परमिट एवं अन्य विषयों को ले प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक,

मुंगेर   मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती बंदना किनी की अध्यक्षता में आज क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार मुंगेर प्रमंडल की बैठक हुई, जिसमें सवारी वाहन स्थाई,  आस्थाई, नवीकरण, प्रतिहस्ताक्षर, समयसारणी संशोधन परमिट एवं अन्य विषयों पर प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया। कुल आवेदन 162 प्राप्त हुए थे, जिसपर 54 में आपत्ति प्राप्त हुई थी। आपत्ति प्राप्त वाले आवेदन पर कुछ आवेदनों को अस्वीकृत तथा कुछ में सुनवाई उपरांत स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। संबंधित जिलों से प्राप्त आपत्ती प्राप्त वाले आवेदनों पर सुनवाई एवं समझौता उपरांत न्यूनतम 5 मिनट के अंतराल पर परमिट निर्गमन की स्वीकृति का निर्णय लिया गया। आयुक्त महोदय ने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में गति सीमा का उल्लंघन नहीं किया जाए। इस संबंध पर प्राप्त आपत्ति में आवेदक से अंडरटेकिंग शपथ पत्र प्राप्त करने के साथ ही साथ संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी से प्रतिवेदन उपरांत बाद ही परमिट निर्गमन की स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने स्कूल बस परमिट के संबंध में निर्देश दिया कि संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी इस आशय का प्रतिवेदन देंगे कि वाहन सभी मानकों को पूर्ण करता है। मोटरेबल पथ पर ही वाहन परिचालन की परमिट निर्गत करने का निर्देश दिया गया। परमिट निर्गत के बाद 30 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से परमिट उठाव करने का भी निर्देश दिया गया। परमिट निर्गमन के पूर्व संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही परमिट निर्गत करेंगे। बैठक में डीआईजी श्री मनुमहाराज, जिला पदाधिकारी  राजेश मीणा, आयुक्त के सचिव  जैनेंद्र कुमार ,गैर सरकारी सदस्य ,आरटीए श्री ब्रज किशोर कुमार, संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी, उप जनसंपर्क निदेशक श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *