मुंगेर

सरकार के गरीब एवं जनविरोधी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी राजद : विधायक,
7 जून को दिन के 11.00 बजे थाली, कटोरा बजा कर करेंगे विरोध प्रदर्शन,

1,152 Views

सरकार के गरीब एवं जनविरोधी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी राजद : विधायक,
7 जून को दिन के 11.00 बजे थाली, कटोरा बजा कर करेंगे विरोध प्रदर्शन,

मुंगेर। विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक विजय कुमार विजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे राजद के  प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के आह्वान पर गरीबों के लिए अधिकार दिवस मनाया जाएगा । सभी राजद कार्यकर्ता और नेता और हमारे श्रमिक भाई 7 जून को दिन के 11.00 बजे थाली कटोरा बजा कर सरकार के गरीब एवं जनविरोधी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा कोशिश किया कि किसी भी हालत में बिहारी प्रवासी मजदूरों को बिहार आने नहींं देंगे। और उसको भगवान भरोसे बाहर में भी भूखा-प्यासा रहने मरने के लिए छोड़ दिया जाए तड़पने के लिए छोड़ दिया। मजबूर प्रवासी मजदूर भाई पैदल हजारों  किलोमीटर चलकर तो अपना घर पहुंचा जब प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के प्रयास से ट्रेन से बिहार में मजदूरों को लाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अमित कुमार ने जिस प्रकार से मजदूर भाइयों के विरोध में अप शब्दों का प्रयोग किया कि मजदूरों के द्वारा किस प्रकार से पूरे बिहार में लॉ ऑर्डर की समस्या खराब होगी, चोरी, डकैती, लूट, हत्या की घटना बढेगा, यह कहना पूरे बिहार के आवाम को गाली देने जैसा है। 15 साल में नीतीश कुमार ने कितने उद्योग लगाए। क्या वे बताएंगे कि  मजदूरों को किस प्रकार से रोजगार देंगे।  आज  गरीब मजदूरों की कृपा से नीतीश कुमार 15 साल तक बिहार में राज किया और आज उनका प्रशासन उसके लिए किसी भी प्रकार का मदद तो नहीं कर रहा है , पर कोरोना के नाम पर लूट मचाए हुए हैं। आज क्वारेंटाइन सेंटर पर किसी भी पत्रकार बंधुओं को भी जाना वर्जित है, विरोधी दल के नेता को भी जाना वर्जित है, इसका क्या कारण है। उन्होंंने कहा कि इसका एक ही कारण हो सकता है क्वारेंटाइन सेेंंटर मेें सुुुविधा के नाम पर पूर्ण रूप से लूट है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ की घोषणा की है।  नीतीश कुमार बताएं वह पैसा कहां-कहां खर्चा किया है, कहां पर वो रोजगार स्थापना किया है।  नीतीश कुमार ने यहां पर भी सिर्फ ठकने का काम किया है। साथ ही माननीय विधायक ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से अभी निजात भी नहीं हो पाया, लाखों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और व्यक्ति हजारों की संख्या में काल के गाल में समा रहे हैंं, पर देश के प्रधानमंत्री , गृह मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब राज्य में देश में राजनीतिक शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव के काम में लग गए हैं। जबकि अभी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है, ऐसी परिस्थिति में रैली करना सिर्फ चुनावी एजेंडा है। चुनावों को लेकर गलतफहमियां कार्यक्रम घोर निंदनीय है ।साथही प्राइवेट स्कूल संचालकों से भी आग्रह है कि हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया है कि जिस प्रकार से देश में, राज्य में विपत्ति आई है, आम आवाम, मध्यमवर्गीय व्यक्ति की  स्थिति ख़राब बना हुआ है, ऐसी स्थिति में कम से कम 3 महीने का फीस नहीं लें,  3 महीने का सरकार बिजली बिल,  किसानों का ऋण माफ हो। जिन प्रवासी मजदूरों का राशन कार्ड  नहीं बन पाया है, वैसे व्यक्ति को भी जल्द से जल्द राशन मुहैया कराया जाए, जिससे कि भूख से उसका मृत्यु ना हो। अभी तक कार्ड नहीं बना है  और राशन के नाम पर लूट मचाया जा रहा है। मौके पर राजद के जिला प्रधान महासचिव प्रोफेसर डॉक्टर बमबम यादव, प्रदेश अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष हसीब उर रहमान , जिला अति पिछड़ा सेल के अध्यक्ष श्रीनिवास,  महानगर राजद के अध्यक्ष जुनेद,  महानगर युवा राजद के अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष साहब मलिक, विश्वविद्यालय छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवन कुमार, डी एस एस छात्र के प्रदेश अध्यक्ष रणधीर यादव, राजद नेता विजय यादव,  बिंदेश्वरी यादव, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश नंद क्लियार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *