खास खबर टेटिया बम्बर

बुक, पेन, पेंसिल, रबर, इरेजर देकर बच्चों का बढ़ाया मनोबल , कोरोना ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन को मिला पहचान फाउंडेशन का साथ,

1,286 Views

बुक, पेन, पेंसिल, रबर, इरेजर देकर बच्चों का बढ़ाया मनोबल ,

टेटिया बम्बर।

कोरोना ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन को मिला पहचान फाउंडेशन का साथ,

कोरोना काल में लोगों के अंदर उत्पन्न भय को हराने का प्रण ले चुके एंटी कोरोना ब्रांड एम्बेसडर हीरो राजन कुमार को सहयोग देने पहचान फाउंडेशन के फाउंडर अफसाना परवीन जी टेटिया बंबर प्रखंड पहुंची। प्रखंड के बंबर गांव के मासूम बच्चियों के चेहरे की मुस्कुराहट देखते बनी। सबसे पहले उनके नंगे तपते पांव को धोकर उन्हें खूबसूरत चप्पल पहनाया गया। फिर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए अफसाना प्रवीण जी ने क्रिएटिव बुक पेन पेंसिल रबर इरेजर देकर बच्चों से बात की। और उनका मनोबल बढ़ाया। पहचान फाउंडेशन पिछले 6 साल से चौराहों पर रह रहे खानाबदोश बच्चों के लिए नुक्कड़ स्कूल चलाने का साहसिक कार्य कर रही है। दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम में हीरो राजन कुमार अफसाना परवीन जी ने प्रखंड के कई जगहों पर जाकर चूड़ा गुड़, सेनेटरी पैड, और अन्य जरूरी सामान वितरण किया ।हीरो राजन ने कहा कोरोना हारेगा मुंगेर जीतेगा। पहचान फाउंडेशन का मैं दिल से शुक्रगुजार हूंं। इस महामारी के त्रासदी में एक दोस्त ने आकर मेरे गांव के बच्चों में प्रतिभा उत्पन्न करने की कृपा की है ।फाउंडेशन का कार्य करने का तरीका औरो उसे बिल्कुल अलग है ।लोगों को एनजीओ के कार्य को समझना चाहिए। इधर अफसाना परवीन जी ने कहा कि वाकई टेटिया बंबर प्रखंड के लोगों के अंदर कोरोना से लड़ने का माद्दा है । हीरो राजन लाखों लोगों को अपने अभिनय एवं बातों से कोरोना जैसे महामारी से निजात दिलाने में मदद की है।मेरा फाउंडेशन आगे भी प्रखंड के बच्चों के लिए शिक्षा एवं कौशल विकास पर केंद्रित कर कार्य करेगी। कोरोना काल में लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *