खास खबर मुंगेर

जिला सम्मान समिति की बैठक में दिये गए कई निर्देश,

1,226 Views
जिला सम्मान समिति की बैठक में दिये गए कई निर्देश,

मुंगेर।

जिला सम्मान समिति की बैठक संग्रहालय सभागार में संपन्न हुई। अध्यक्षता जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने की। उप विकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच, अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह सभी अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे। नल के जल के योजना में पीएचडी को सदर मुंगेर, जमालपुर एवं खड़गपुर के कुछ स्थलों में एनओसी प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे 2 दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। 5 प्रखंडों में बस स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। जिसमें भूमि चिन्हित की जा रही है, ई किसान भवन हेतु असरगंज के मकवा में भूमि चिन्हित की गई है। बरियारपुर में इस हेतु जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। जिले में 24 स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र संचालित है। किला क्षेत्र में नगर निकायों को शौचालय कॉन्प्लेक्स बनाने का निदेश दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु कैंप चलाया जा रहा है। सभी सीडीपीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। विगत दोनों में बाढ़ में डूबने में हुई मृत्यु पर शेष का अविलंब भुगतान का निर्देश दिया गया है। निर्वाचन से संबंधित वाहनों का भुगतान अभिलंब करने का निर्देश दिया गया है। मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मानव श्रंखला निर्माण हेतु माइक्रो प्लान बनाने एवं बैठक कर नजरी नक्शा के साथ प्रतिवेदन दें। गौरतलब है कि प्रत्येक एक 100 मीटर पर नायक एवं 1 किलोमीटर पैदल नायक की प्रभाव में मानव श्रृंखला निर्माण किया जाएगा। प्रखंडों में इसके लिए अलग से कोषांक का गठन करने का निर्देश दिया गया है। लोक शिकायत निवारण न्याय में नियमित रूप से उपस्थित रहने के कारण एचएसयू तारापुर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं जिला कल्याण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करण की पूछताछ की गई। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इसमें पोलो मैदान में मानव श्रृंखला निर्माण के लिए स्कूली बच्चों द्वारा प्रताप फेरी निकाला गया जिससे विकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *