अवैध आग्यानेस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,
तारापुर/ मुंगेर।

गुप्त सूचना के आधार पर तारापुर थाना पुलिस ने लखनपुर गांव में छापामारी कर अवैध हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। दी गई जानकारी के अनुसार तारापुर थानाध्यक्ष को रात्री 23ः30 बजे गुप्त सूचना मिला कि लखनपुर निवासी नौसाद आलम के घर पर अवैध हथियार का
खरीद-बिक्री किया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तारापुर अनुमंडल पुलिस
पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापामारी के क्रम में लखनपुर निवासी नौसाद आलम के घर में विधिवत् तलाषी ली गई
तो उनके घर से एक
दो नाली बंदुक, दो पुराना मास्केट राइफल, एक देषी पिस्टल एवं 21 जिंदा कारतुस बरामद किया गया एवं नौसाद आलम को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में तारापुर थाना अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में कौन-कौन शामिल :-
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार छापामारी दल में तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, प्रपुअनि सोनी कुमारी, सअनि कमलेश्वरी प्रसाद यादव, डीएपी गार्ड थाना रिर्जव एवं क्यूआरटी बल शामिल थे।