खास खबर मुंगेर हवेली खड़गपुर

अपना दुकान स्टोर 9+ प्लस उपहार योजना का प्रथम विजेता बने राम मनोहर सिंह, नवनिर्वाचित चेयरमैन का प्रबंधक ने किया स्वागत,

1,149 Views

अपना दुकान स्टोर 9+ प्लस उपहार योजना का प्रथम विजेता बने राम मनोहर सिंह,

नवनिर्वाचित चेयरमैन का प्रबंधक ने किया स्वागत,  हवेली खड़गपुर।

 नगर के पूरब अजीमगंज विषहरी स्थान रोड स्थित अपना दुकान स्टोर 9 प्लस के उपहार योजना का ड्रा नगर परिषद हवेली खड़गपुर के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रभु शंकर के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने दुकान के विस्तार एवं सफलता की शुभकामनायें देते हुए कहा कि दुकान को देखकर मैं अति प्रसन्न हूं। सुरेश जी ने सामान की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया है। बाजार से हटकर इन्होंने खूबसूरत दुकान के साथ-सथ  जरूरत की हर चीजों को दुकान में रखकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर खींचने का कार्य किया है। मैं भी अपने घर का समान स्टोर 9+ प्लस से ही खरीदेगे। उपहार योजना का प्रथम विजेता उपभोक्ता सितुहार निवासी राम मनोहर सिंह  बने।

अपना दुकान स्कोर 9 प्लस के प्रबंधक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 1000+ प्लस की खरीदारी पर संस्था द्वारा एक उपहार कूपन दिया जाता है, जिसका ड्रॉ प्रत्येक महीने की 7 तारीख को होता है। नगर परिषद में चुनाव रहने के कारण प्रथम ड्रा 7 जून की जगह 13 जून को किया गया। इस उपहार योजना का कोई भी उपभोक्ता हिस्सेदार हो सकता है। जिन्होंने अपनी उपभोक्ता वस्तु अपना दुकान स्टोर 09+ प्लस खरीद की हो।

कार्यक्रम का संचालन चेंबर अध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे थे। हाफिज नियाज बाबा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि आप इस दुकान से जो भी सामान खरीदेंगे उचित मूल्य और गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिलेगी। उन्होंने अगले माह 7 जुलाई को होने वाले उपहार योजना ड्रा का हिस्सा बनने के लिए हजार प्लस का सामान भी खरीदने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों ने भी खरीदारी की। मौके पर घनश्याम ठाकुर अंजनी ठाकुर रेखा सिंह चौहान राम मनोज चौरसिया कृष्ण कुमार पंडित एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *